HomeUttarakhandHaridwarबैंक का बेवकूफ बना कर लिया लाखो का लोन, असली की जगह...

बैंक का बेवकूफ बना कर लिया लाखो का लोन, असली की जगह दिया नकली गोल्ड

8 People Took Loan Worth Lakhs by Giving Fake Gold in the Bank: हल्द्वानी से एक खबर सामने आई है। जहां पर एक बहुत बड़ा स्केम हुआ है। और ये स्केम किसी एक व्यक्ति के साथ नहीं बल्कि एक बैंक के साथ हुआ है। जिसमे गोल्ड लोन के लिए आठ लोगो ने आवेदन भरा था। और आठ लोगो ने नकली सोना देकर लोन ले लिया। यह लोन आठ लोगो के द्वारा अलग-अलग करके 8 लाख से अधिक का लिया गया था।

बैंक को लगाया लाखो का चूना

हल्द्वानी में बीते मंगलवार को एक केस दर्ज हुआ। यह केस एक बैंक शाखा के प्रबंधक के द्वारा कराया गया। जिसमे 8 लोगो पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया। बता दे इन आठ लोगों ने बैंक को इस तरह चूना लगाया. की बैंक भी समझ नहीं पाया। जिसमे सबसे पहले आठ लोगो ने बैंक से गोल्ड लेने के बहाने से बैंक में आवेदन दिया।

जिसके बाद बैंक को असली सोने की जगह नकली सोना दे दिया। और 8 लाख से अधिक का लोन अप्रूव करवा लिया। इस ठगी में एक सुनार ने भी उनका साथ दिया। पुलिस ने उन 8 लोगो के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जाँच शुरू कर दी है।

बैंक को असली की जगह दिया नकली सोना | 8 People Took Loan Worth Lakhs by Giving Fake Gold in the Bank

जिस बैंक के साथ 8 लाख की ठगी का मामला सामने आया है यह केनरा बैंक है। जिसकी एक शाखा बरेली रोड पर स्थित है जिस शाखा के प्रबंधक संजय पांडे है। उन्होंने इस ठगी की जानकारी पुलिस को देते हुए कहा की कुछ समय पहले गोल्ड लोन के लिए आठ लोगों ने बैंक में आवेदन किया था। जिसके बाद उन्होंने लोक के बदले गोल्ड के आभूषण देते समय नकली सोने के आभूषण दे दिए।

इसे भी पढ़े:- पिता का सपना करना था पूरा, इसलिए पहले प्रयास में जज बन सृष्टि ने रच दिया इतिहास

जिसके बाद जब बैंक ने यह जानने के लिए की सोना असली है या नकली. हल्द्वानी के रहने वाले एक सुनार को दिया तो उसने भी उन आभूषणों को असली बताया। फिर बैंक ने सोना ले लिया और लोन दे दिया। लेकिन जब लोन मिलने में देरी होने लगी तो बैंक को शक हुआ और जब गोल्ड लोन पॉलिसी के तहत जब उस सोने की जाँच दुबारा एक रुद्रपुर निवासी सुनार से कराई गई. तो उसने बताया की यह आभूषण नकली है।

इन आठ लोगो पर हुआ केस दर्ज

बैंक के शाखा प्रबंधक संजय पांडे ने इस धोखाधड़ी के मामले में 8 लोगो का नाम बताया है। जिनके नाम नीचे दिए है. साथ ही उन आठों लोगो के द्वारा लिए गए लोन की रकम भी नीचे दी गई है। इन सभी आरोपियों के साथ सुनार के खिलाफ भी 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

No.नामलोन की रकम
1मो. इमरान285000 रुपये
2हरजिंदर कौर नरूला115000 रुपये
3मजहर आलम175000 रुपये
4फिरोज60000 रुपये
5यासमीन खानम70000 रुपये
6जोया अहमद150000 रुपये
7दीपक आर्या100000 रुपये
8समी आलम135000 रुपये

इसे भी पढ़े:- हर की पौड़ी के होटल में लगी भीषण आग , सामान जलकर हुआ राख

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here