5 Best Films of Kriti Sanon: हेलो दोस्तों आज हम कृति सेनन की 5 बेस्ट फिल्मो के बारे में बतायंगे। कृति सेनन एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस है जो अपनी शानदार एक्टिंग और अपने लुक्स के लिया देशभर में जानी जाती है। कृति सेनन हर तरह के करेक्टर को बखूबी निभाती है। वह एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और कॉमेडी जैसी कई फिल्मो में काम कर चुकी है और फिल्म में दिए गए करेक्टर को कृति ने बखूबी निभाया भी है।
कृति सेनन अपनी फिल्मो में की गई शानदार एक्टिंग के जरिये कई लोगो को अपनी एक्टिंग का दीवाना भी बना चुकी है।अगर आप भी कृति सेनन की एक्टिंग के दीवाने हो या उनकी शानदार एक्टिंग देखना चाहते हो तो हमने कृति सेनन की कुछ शानदार फिल्मे नीचे दी है। जो आपको जरूर पसंद आएंगी।
(1) Mimi – 5 Best Films of Kriti Sanon
भारत में कॉमेडी-ड्रामा फिल्मो को बहुत पसंद किया जाता है ऐसी ही एक फिल्म है मिमी यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो 20 लाख रूपये के लिए एक ऐसा फैसला करती है जो आगे चलकर उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है।
इस फिल्म की कहानी एक छोटे से गांव में रहने वाली लड़की मिमी पर आधारित है। मिमी जो एक डांसर बनना चाहती है जिसके लिए उसे कुछ पैसो की जरुरत होती है तभी मिमी के पास एक अमेरिकी जोड़े का ऑफर आता है जो मिमी को सेरोगेसी करने के लिया 20 लाख रुपये देने को तैयार हो जाते है और फिर मिमी भी 20 लाख रुपये के लिए सेरोगेसी करने के लिए मान जाती है।
परन्तु असली मुसीबत तब आ जाती है जब अमेरिकी जोड़ा बच्चा लेने को मना कर देता है और बच्चे को गिराने के लिए कह देता है तब मिमी कुछ ऐसा करती है जो उसके लिए मुसीबत खड़ी कर देता है।
(2) Luka Chuppi – 5 Best Films of Kriti Sanon
कृति सेनन की फिल्मो की लिस्ट में दूसरे नंबर पर लुका छुपी(Luka Chuppi) फिल्म आती है। इस फिल्म की कहानी गुड्डू(कार्तिक आर्यन) और रश्मि त्रिवेदी(कृति सैनॉन) से शुरु होती है जो शादी किये बिना एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप्स में रहना शुरू कर देते है लेकिन छोटे शहर में लिव-इन रिलेशनशिप्स में रहना बिलकुल आसान नहीं था और जिसके बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन असली प्रॉब्लम जब शुरू होती जब लिव-इन रिलेशनशिप्स की बात गुड्डू और रश्मि त्रिवेदी के घर तक यह बात पहुंच जाती और उन्हें लिव-इन रिलेशनशिप्स की बात छुपाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
(3) Bareilly Ki Barfi – 5 Best Films of Kriti Sanon
इन फिल्मो की लिस्ट में 3 नंबर पर जो फिल्म आती है वह आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव की कॉमेडी ड्रामा फिल्म बरेली की बर्फी(Bareilly Ki Barfi) है। इस फिल्म की कहानी बिट्टी मिश्रा(कृति सेनन) पर आधारित है। बिट्टी मिश्रा एक छोटे शहर में रहने वाली एक लड़की है जो जिंदगी को अपने तरह से जीना चाहती है। लेकिन समाज की छोटी सोच के चलते बिट्टी मिश्रा को कई मुसीबतो का सामना करना पड़ता है।
इस फिल्म में एक लड़का भी होता है जो बिट्टी मिश्रा से प्यार करता है लेकिन बिट्टी मिश्रा किसी और से प्यार करती है जिस कारण फिल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की लड़ाई हो जाती है। इस फिल्म में 2 लड़को और 1 लड़की के बीच प्यार का ट्राएंगल भी देखने को मिलता है।
(4) Dilwale – 5 Best Films of Kriti Sanon
4 नंबर पर आने वाली इस फिल्म में कृति सेनन के साथ कई और बड़े एक्टर भी है यह रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म दिलवाले है। इस फिल्म में कृति सेनन, शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन जैसे बॉलीवुड एक्टर ने भी काम किया है। जिसमे की काजोल ने मीरा का, शाहरुख खान ने राज का रोल निभाया है।
इस फिल्म की शुरुआत वरुण धवन और कृति सेनन के साथ होती है जिसमे की वरुण धवन शाहरुख खान का भाई होता है और कृति सेनन काजोल की बहन होती है। धीरे धीरे वरुण धवन और कृति सेनन के प्यार की कहानी फिल्म में 15 साल पहले शाहरुख खान और काजोल की दुश्मनी की और चली जाती है। यह फिल्म रोमांस, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है।
(5) Heropanti – 5 Best Films of Kriti Sanon
लिस्ट में 5 नंम्बर पर आने वाली फिल्म कृति सैनन के लिए कुछ खास है क्योकि यह बॉलीवुड में कृति सैनन की पहली फिल्म है वह 2014 में आई फिल्म हीरोपंती है यह एक एक्शन और रोमेंटिक फिल्म है। जो बबलू (टाइगर श्रॉफ) और डिंपी (कृति सैनन) के प्यार की कहानी है।
इस फिल्म कहनी बबलू (टाइगर श्रॉफ) और डिंपी (कृति सैनन) की लड़ाई से शुरू होती है इस फिल्म में बबलू (टाइगर श्रॉफ) पर दोस्त और दोस्त की गर्लफ्रेंड को भगाने और छुपाने का इल्जाम लगा होता है और इन सब मुश्किलों के बीच ही बबलू (टाइगर श्रॉफ) और डिंपी (कृति सैनन) को एक दूसरे से प्यार हो जाता है।
Dunki First Review Out: “डंकी” शाहरुख खान फिल्म का हुआ खुलासा
Karachi To Noida Teaser: सीमा हैदर निकली भारतीय जासूस मचा बवाल