HomeUttarakhandप्रदेश में कार्डधारकों को राशन के साथ मिलेगा नमक, 14 लाख परिवारों...

प्रदेश में कार्डधारकों को राशन के साथ मिलेगा नमक, 14 लाख परिवारों को इसी महीने मिलेगी यह सौगात

14 Lakh Ration Card Holders Will Get Salt at Subsidized Rates: उत्तराखंड के लाखो लोगों के लिए एक खास खबर निकलकर आई है। बता दे प्रदेश में 14 लाख राशनकार्डधारकों को सरकारी राशन की दुकानों पर राशन के साथ-साथ काफी सस्ते में नमक भी दिया जाएगा। जिसका आदेश सरकार द्वारा दे दिया गया है। उत्तराखंड में सभी परिवारों को यह नमक इसी महीने से मिलने लगेगा।

14 लाख राशन कार्ड धारकों को कम कीमत पर मिलेगा नमक | 14 Lakh Ration Card Holders Will Get Salt at Subsidized Rates

प्रदेश में सरकार के द्वारा अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों के लिए एक योजना शुरू करी जा रही है। जिसके तहत विभाग की तरफ से राशनकार्ड धारकों को अब आयोडीन युक्त नमक दिया जाएगा। और इस योजना को मुख्यमंत्री के द्वारा जल्द ही पदेश में शुरू किया जाएगा।

बताया जा रहा है की विभाग के अफसरों ने कहा है की राशनकार्ड धारकों को मिलने वाला आयोडीन युक्त नमक दुकानों में पहुंचना शुरू हो गया है। और यह नमक लोगो को इसी महीने से दिए जाएंगे। और यह नमक परिवारों को आठ रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से दिया जाएगा।

खाद्य मंत्री रेखा आर्या के द्वारा दिए जा रहे इस आयोडीन युक्त नमक को परिवारों के लिए एक बड़ी सौगात बताया गया है। और उन्होंने कहा की खाद्य विभाग की तरफ से गरीब राशनकार्ड धारकों के लिए कई जरुरी योजनाएं चलाई जा रही हैं। साथ ही मुफ्त अन्न योजना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। जिसका लाभ गरीब वर्ग के लोगो को हो रहा है।


इसे भी पढ़े:- कैंची धाम मेले में आएंगे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, प्रसाद बांटने के लिए आए 42 क्विंटल थैली और चार लाख गिलास

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here