उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड में ठोस कूड़े से निपटने तथा सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेके जाने जैसी समस्या को ख़तम करने के लिए कई योजना बनाई है।
मुख्य सचिव ने एक योजना बनाई है। जिसमे कूड़ा फेकने वाले व्यक्ति की फोटो खींचकर भेजने पर फोटो भेजने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जायगा।
फोटो खींचने पर मिलेगा इतना इनाम
जानकारी के अनुसार इधर उधर कूड़ा फेकने वाले व्यक्ति का चालान काटा जाएगा और चालान का 50% फोटो खींचकर भेजने वाले व्यक्ति को इनाम के तोर पर दिया जाएगा।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए है की 15 दिन में उत्तराखंड को डस्टबिन फ्री बनाया जाए इसके लिए रोड के किनारे या प्रदेश में कही भी रखे सभी डस्टबिन को हटा दिया जाए।
बढ़ाए जाएंगे कर्मचारी और गाड़िया
उत्तराखंड सरकार के द्वारा योजनाओं को सफल बनाने के लिए जरुरत पड़ने पर कर्मचारियों और गाड़ियों की संख्या भी बड़ाई जाएगी।
मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में घर घर जाकर कूड़ा लेने और डस्टबिन फ्री जैसी योजना को सफल बनाने के लिए जरुरत पड़ने पर बजट बढ़ाने को भी कहा है।