Uttarakhand Rainfall Alaknanda River Reached Above Danger Mark In Badrinath Tapt Kund Evacuated: पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 1 जुलाई की दोपहर तक नदी का जलस्तर इतना अधिक हो गया की नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी। जिस कारण नारद शिला और वारहशिला पानी में समा चुकी है। पुलिस ने भी सुरक्षा को देखते हुए वहां पर मौजूद सभी स्थानीय लोगों व यात्रियों को अलर्ट कर दिया है। और तत्पकुंड को भी खाली करा दिया गया है। क्योकि तप्तकुंड से पानी मात्र छह फीट नीचे ही चल रहा है।
बदरीनाथ में अलकनंदा नदी का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान से ऊपर | Uttarakhand Rainfall Alaknanda River Reached Above Danger Mark In Badrinath Tapt Kund Evacuated
अलकनंदा नदी का जलस्तर कुछ दिनों से बढ़ रहा था। लेकिन सोमवार को बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर अचानक से काफी अधिक बढ़ गया। और शाम साढ़े छह बजे तक अलकनंदा का जलस्तर जो की तप्तकुंड से लगभग 15 फीट नीचे रहता था। वह मात्र छह फीट नीचे ही रह गया। जिसे देख सभी हैरान हो गए।
इसे भी पढ़े:- Kedarnath News: केदारनाथ में हुआ भयानक हिमस्खलन, वहां मौजूद कई श्रद्धालुओं ने बनाई वीडियो
नदी का पानी अचानक इतना अधिक हो जाने के बाद से पुलिस ने तप्तकुंड को भी खाली करा दिया है। और पुलिस ने माइक के माध्यम से लोगों से अपील करी है की कोई भी नदी के किनारे न जाए। नवनीत भंडारी जो की बदरीनाथ कोतवाली के प्रभारी है उन्होंने कहा की रात में नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ने की आशंका है। जिसको देखते हुए तप्तकुंड को खाली कराया गया है और नदी किनारे न जाने का अनाउंसमेंट किया जा रहा है।
रिवर फ्रंट के कार्य के लिए बना वैकल्पिक मार्ग टूटा
नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के काम के लिए तैयार किया गया वैकल्पिक रास्ता भी टूट गया है। जिस वजह से धाम के रिवर फ्रंट का कार्य बंद हो गया है। और कंपनी की मशीनें भी यहाँ पर फंस गई है। कार्य को सुचारु रूप से चलाने के लिए संस्था के द्वारा एक दूसरा वैकल्पिक मार्ग यहाँ पर बनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़े:- तेज बारिश में 6 गाड़ी बहकर पहुंची हर की पौड़ी, गोताखोर कार पर चढ़कर लगाने लगे छलांग