HomeUttarakhandUttarakhand News: शराब के नशे में धुत शिक्षक जाता था पढ़ाने, अब वीडियो...

Uttarakhand News: शराब के नशे में धुत शिक्षक जाता था पढ़ाने, अब वीडियो हो रही है वायरल

Uttarakhand News Teacher Drinking Alcohol And Reached School Video Went Viral In Pauri: इन दिनों सोशल मिडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे एक शिक्षक नशे की हालत में दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है की वह शिक्षक कोट ब्लाॅक के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राणाकोट में सेवारत है और वह शिक्षक नशे में स्कूल जा रहा है। जैसे ही इस वीडियो के बारे में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी को पता चला। उन्होंने इस पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

नशे में विद्यालय जाते शिक्षक की वीडियो हो रही है वायरल | Uttarakhand News Teacher Drinking Alcohol And Reached School Video Went Viral In Pauri

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला गया। जिस वीडियो में एक शिक्षक नशे में दिखाई दे रहा है। जो की कोट ब्लाॅक के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राणाकोट में सेवारत है। जिससे एक ग्रामीण बात चीत कर रहा है और उस पर नशे में स्कूल आने पर नाराजगी जता रहा है। और शिक्षक उस पर गुस्सा कर रहा है।

जानकारी अनुसार कोटा गांव के अरविंद सिंह चंद व चमोली गांव के रहने वाले शिशुपाल पंवार ने जानकारी दी की यह शिक्षक शराब के नशे में ही बहुत दिनों से स्कूल आ रहा है। साथ ही यह शिक्षक समय से भी स्कूल नहीं आता है और छुट्टी के समय से पहले ही घर चला जाता है। और इसका व्यवहार भी अच्छा नहीं है।

इसे भी पढ़े:- किराए के कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, साथ में रह रही अनजान लड़की युवक का मोबाइल लेकर हुई फरार

ग्रामीणों ने आंदोलन करने की दी धमकी

अरविंद सिंह चंद और शिशुपाल पंवार ने यह भी कहा की जिस शिक्षक के हाथो में बच्चो के भविष्य को बढ़ाने की जिम्मेदारी है। वो शिक्षक बच्चों के सामने नशे में जा रहा है। जिस कारण बच्चो के ऊपर गलत असर पड़ रहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। और अगर जल्द ही शिक्षक पर कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरी में ग्रामीणों को आंदोलन करना होगा।

नागेंद्र बर्त्वाल जो की पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी है उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर नशे में एक शिक्षक की वीडियो वायरल होने की खबर सामने आई है। उन्होंने बताया की इस मामले में बीईओ कोट से जल्दी रिपोर्ट मांगी गई है। और जैसे ही इस मामले की रिपोर्ट आएगी जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।


इसे भी पढ़े:- स्टेडियम के गेट पर संदिग्ध अवस्था में लटका मिला शव, आर्मी की तैयारी कर रहा था युवक

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here