HomeJobsUttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024: क्लर्क,कैशियर, सहायक प्रबंधक आदि पदों के लिए...

Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024: क्लर्क,कैशियर, सहायक प्रबंधक आदि पदों के लिए भर्ती

Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024: उत्तराखंड सहकारी समिति सेवा बोर्ड देहरादून द्वारा 13 मार्च 2024 को एक सूचना जारी की गई है, जिसमें क्लर्क/कैशियर, सहायक प्रबंधक, शाखा प्रबंधक आदि कई पदों के लिए भर्ती कुल 233 पदों पर आयोजित की जानी है।

विषयसूची (Table of Contents)

Starting Date Of Online Application

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख 1 अप्रैल 2024 है और अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है। यदि इन आवेदन पत्रों में कोई संशोधन करना है तो आप 7 मई तक संशोधन कर सकते हैं।

अभी सिर्फ सुचना के बारे में ही पता चला है कुछ समय बाद विस्तार से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और साड़ी जानकारी विस्तार से पता करने को मिलेगी सबसे पहले नोटिफिकेशन जानने के लिए उत्तराखंड सहकारी समिति सेवा बोर्ड देहरादून के ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करते रहे जिसमे आपको एडमिट कार्ड भर्ती का शिड्यूल आदि जानकारी मिलजाएगी।

bank cooperative service board 1
BoardUK Cooperative Institutional Service Board dehradun
PostClerk/Cashier, Assistant Manager & Other posts
Post Number233 post
Form Start1 April 2024
Last date30 April 2024
Official Websitehttps://cooperative.uk.gov.in/

इसे भी पढ़े:- NTA CUET UG 2024 Online Form: सीयूईटी 2024 आवेदन पत्र भरने का तरीका

Vacancy Post Details

क्लर्क/कैशियर – 162 पद
जूनियर ब्रांच मैनेजर – 54 पद
सीनियर ब्रांच मैनेजर – 09 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 06 पद
मैनेजर – 02 पद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here