HomeUttarakhandRudraprayag News: कार के खाई में गिरने से हुआ बड़ा हादसा, एक...

Rudraprayag News: कार के खाई में गिरने से हुआ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 2 लोगों की गई जान, चार हुए घायल

Two People of the Same Family Died and Four Were Injured in a Road Accident in Rudraprayag: चोपड़ा-डुंगरी मोटर मार्ग पर एक दुखद घटना घटी है जहां पर एक कार अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई। और इस हादसे में कार के अंदर बैठे परिवार के 6 सदस्ययों में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बाकि के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चोपड़ा-डुंगरी मोटर मार्ग पर खाई में गिरी कार | Two People of the Same Family Died and Four Were Injured in a Road Accident in Rudraprayag

बताया जा रहा है की 18 मई को लगभग सुबह 6 बजे चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। जिस कार का नंबर UK13A 4341 है। यह कार चलते-चलते अचानक से चालक के नियंत्रण से बहार चली गई और सीधे खाई में जा गिरी जिसमे 6 लोग सवार थे। जैसे ही इस दुर्घटना के बारे में स्थानीय लोगों को पता चला उन्होंने इसकी खबर पुलिस और एसडीआरएफ को दे दी।

इसे भी पढ़े:- मेले में ढोल न बजाने पर SC जाति के ढोल वादक पर पंचायत ने लगाया जुर्माना, बहिष्कार करने का भी लगा आरोप

इसी बीच सुचना पाकर राहत और बचाव दल भी तुरंत चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर दुर्घटनास्थल के लिए निकल गए। जब तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने खाई में गिरी कार को देखा। तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। साथ ही कार में सवार अन्य 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना में एक ही परिवार के 2 लोगो की हुई मौत

जानकारी अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में बैठे सभी 6 लोग एक ही परिवार के थे और यह सभी डुंगरी गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है की इस दुर्घटना में कल्पेश्वरी जिनकी उम्र 58 साल है व आरती जिसकी उम्र 24 साल है उनकी मृत्यु हो गई है। वहीं 50 वर्षीय जीतपाल, 27 वर्षीय आरती, 70 वर्षीय बुद्धि लाल और 70 वर्षीय देवेश्वरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।


इसे भी पढ़े:- ढाबे वालों ने कांवड़ियों को खिलाया लहसुन-प्याज का खाना, कांवड़ियों ने करा हंगामा, मालिक पर हुआ केस दर्ज

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here