Two People Died After Rocks Collapsed in Karnaprayag due to Heavy Rains in Uttarakhand: उत्तराखंड में मानसून के आते ही सभी जगह बारिश देखने को मिल रही है। जिस कारण पहाड़ो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इन दिनों उत्तराखंड में कई जगहों पर मलबा गिरने से जान का खतरा भी बना हुआ है। और ऐसा ही हमें कर्णप्रयाग में गौचर के बीच गलनाऊ के पास और पौड़ी- श्रीनगर रोड़ पर कृषि विभाग के पास देखने को मिला है।
पांच दोपहिया वाहन मलबे के नीचे दबे
अधिक बारिश के चलते उत्तराखंड की नदियाँ भी इन दिनों उफान पर है और आए दिन चट्टानों के गिरने की भी खबरे आ रही है। और ऐसी ही एक खबर पौड़ी-श्रीनगर से सामने आई है। जहां भारी बारिश के चलते शनिवार को पौड़ी-श्रीनगर रोड़ पर कृषि विभाग के पास सड़क का पुशता टूटने के कारण वहां पर खड़े चार से पांच दोपहिया वाहन मलबे के नीचे दब गए।
इसे भी पढ़े:- आश्रम में होती थी बच्चों के साथ मार पीट, 2 बच्चियों ने आश्रम से भागकर पुलिस को सुनाई अपनी दास्तान
अधिक बारिश के कारण मलबा गिरने से 2 लोगो की मौत | Two People Died After Rocks Collapsed in Karnaprayag due to Heavy Rains in Uttarakhand
उधर कर्णप्रयाग में गौचर के बीच गलनाऊ के पास भी मलबा गिरने से एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की हैदराबाद के 2 निवासी किराए की बुलेट बाइक पर बद्रीनाथ के दर्शन करके वापस लोट रहे थे। की कर्णप्रयाग से गौचर के बीच चटवा पीपील के पास उनके ऊपर अचानक मलबा गिर गया। और वह दोनों मलबे के नीचे दब गए।
जब तक उन्हें वहां से बहार निकाला गया तब तक दोनों की दर्दनाक तरह से मृत्यु हो चुकी थी। दोनों मृतकों की पहचान निर्मल शाही व सत्य नारायणा के रूप में हुई है। जिसमे निर्मल शाही की उम्र 36 वर्ष थी और सत्य नारायणा की उम्र 50 वर्ष थी। जो की थाना पद्मा राव नगर जिला रंग रेड हैदराबाद के रहने वाले थे। फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
देहरादून एयरपोर्ट से फ्लाइट को वापस जाना पड़ा दिल्ली
देहरादून में भरी बारिश के कारण मौसम खराब होने की वजह से देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली से देहरादून आने वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट को भी वापस भेज दिया गया। आज सुबह 8:45 पर दिल्ली से आने वाली फ्लाइट जब देहरादून पहुंची तो मौसम ख़राब होने के चलते फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया। जिस कारण यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी और एलाइंस एयर को भी नुकसान झेलना पड़ा।
इसे भी पढ़े:- बारिश का पानी 2 परिवारों के लिए बना अभिशाप, 2 बच्चो के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से हुई मौत