HomeUttarakhandHaridwarआश्रम में होती थी बच्चों के साथ मार पीट, 2 बच्चियों ने...

आश्रम में होती थी बच्चों के साथ मार पीट, 2 बच्चियों ने आश्रम से भागकर पुलिस को सुनाई अपनी दास्तान

Two Little Girls who Ran Away From the Ashram in Luxor Told the Police That They Were Beaten on a Daily Basis: लक्सर में एक अजीब घटना घटी जहां पर 2 छोटी बच्चियां सैदाबाद गांव में एक व्यक्ति के यहाँ पहुंच गई। जो की लक्सर में निर्धन बच्चों के लिए चल रहे एक आश्रम से आई थी। और वह काफी डरी हुई थी। जिसे देखते हुए उस युवक ने घटना की खबर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों से मामले की पूरी जानकारी ली।

आश्रम में होती थी बच्चों के साथ मारपीट | Two Little Girls who Ran Away From the Ashram in Luxor Told the Police That They Were Beaten on a Daily Basis

लक्सर के सैदाबाद गांव में अचानक एक ग्रामीण के घर शामली की रहने वाली 12 साल की बच्ची और दिल्ली की 6 साल की बच्ची पहुंच गई। बच्चियां बहुत डरी हुई थी। ग्रामीण ने इसकी खबर पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. और जब पुलिस ने उनसे बात की तो दोनों बच्चियों ने उन्हें बताया की वह आश्रम से आई है. जहां पर उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा जाता है। साथ ही 12 साल की बच्ची ने यह भी बताया की आश्रम में मौजूद उसकी छोटी बहन को भी मारा पीटा जाता है।

पुलिस दोनों बच्चों की दुःख भरी दास्तान सुनके दंग रह गई. और वह आश्रम गए और दोनों बच्चियों के साथ ही आश्रम से शामली वाली बच्ची की बहन को अपने साथ ले गए. और आश्रम चला रही महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आश्रम चला रही महिला और बच्चियों के परिवार वालों को बुलाया है। मनोज गैरोला जो की एसएसआई है उन्होंने बताया की बच्चियों के परिवार वाले आ रहे हैं। और यदि वह शिकायत दर्ज कराएंगे तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।


इसे भी पढ़े:- बारिश का पानी 2 परिवारों के लिए बना अभिशाप, 2 बच्चो के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से हुई मौत

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here