HomeUttarakhandसरकार ने दो तहसीलों के नाम बदलने की दी मंजूरी, जोशीमठ तहसील...

सरकार ने दो तहसीलों के नाम बदलने की दी मंजूरी, जोशीमठ तहसील बना ज्योतिर्मठ और कोश्याकुटोली बना कैंचीधाम

The Government Approved Changing The Names of Two Tehsils Joshimath Tehsil Became Jyotirmath and Koshyakutoli Became Kainchi Dham: उत्तराखंड से एक खबर सामने आई है जहां दो तहसीलों के नाम बदल दिए गए है। जिसमे की जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ रखा गया है। और वहीं तहसील कोश्याकुटोली का नाम बदलकर कैंची धाम कर दिया गया है। तहसील का नाम बदलने के इस प्रस्ताव को भारत सरकार के द्वारा मंजूरी भी दे दी गई है।

मुख्यमंत्री ने जोशीमठ और कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलने की करी घोषणा | The Government Approved Changing The Names of Two Tehsils Joshimath Tehsil Became Jyotirmath and Koshyakutoli Became Kainchi Dham

जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की उत्तराखंड के जोशीमठ तहसील और कोश्याकुटोली तहसील के नाम बदलने की मांग वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा काफी समय से की जा रही थी। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार भी लम्बे समय से सोच रही थी। जिसके बाद बुधवार 12 जून को मुख्यमंत्री ने घोषणा की और कहा की जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ रखने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था।

इसे भी पढ़े:- Roorkee Crime News: युवक के गले में गोली मारकर करी हत्या, फिर फेक दिया पुलिया के नीचे

जिसपर केंद्र की सरकार के द्वारा हामी भर दी गई है। और इस प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगा दी है। इसी के साथ नैनीताल जिले की तहसील कोश्याकुटोली का नाम बदलकर कैंचीधाम तहसील करने की भी इजाजत मिल गई है। इन तहसीलों के नाम बदलने से स्थानीय लोग बहुत खुश है।

ज्योतिर्मठ नाम रखने की यह है वजह

जोशीमठ का नाम आपने जरूर सुना होगा जो की उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित है जिसका एक अलग ही धार्मिक महत्व है। जोशीमठ पर शंकराचार्य की तपस्थली है। माना जाता है कि 8वीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य यहाँ पर आए थे और अमर कल्पवृक्ष के नीचे उन्होंने तपस्या की थी। जिसके बाद उन्हें दिव्य ज्ञान ज्योति की प्राप्ति हुई। दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतेश्वर महादेव के कारण इस स्थान का नाम ज्योतिर्मठ रख दिया गया था।

परन्तु समय बीतने के साथ ही इस स्थान का नाम जोशीमठ ही प्रचलित हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा नाम बदलने की मांग की गई। परन्तु इस मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन काफी समय बाद लोगो के द्वारा नाम बदलने की मांग पर कार्रवाई की गई। और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेजोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ कर दिया।


इसे भी पढ़े:- गंगोत्री धाम के दर्शन करके आ रहे श्रद्धालुओं की बस गिरी खाई में, तीन की हुई मौत 26 हुए घायल

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here