Soldier Bhupendra Negi of Pauri Uttarakhand was Martyred in the Ladakh Tank Accident: लद्दाख में एक दुखद घटना घटी है. जहां पर एक हादसे में पौड़ी गढ़वाल के एक जवान भूपेंद्र नेगी की मृत्यु हो गई है। और वह देश सेवा करते हुए शहीद हो गए है। उनके 3 बच्चे है और उनका परिवार देहरादून में रहता है। इस दुखद घटना की खबर सुनने के बाद से उनके परिवार और गांव में दुःख का माहौल छाया हुआ है।
लद्दाख टैंक हादसे में पौड़ी के भूपेंद्र नेगी हुए शहीद | Soldier Bhupendra Negi of Pauri Uttarakhand was Martyred in the Ladakh Tank Accident
लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में भारतीय सेना के जवानों के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां पर एक नदी में भारतीय सेना के कुछ जवान टैंक अभ्यास कर रहे थे। सेना के जवान टी-72 टैंक में सवार होकर नदी को पार कर रहे थे। की अचानक जल स्तर बढ़ने लगा और यह हादसा हो गया। इस हादसे में कुल 5 जवान शहीद हुए है जिनमे की एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर था और 4 जवान थे।
जिनमे से एक जवान उत्तराखंड के देवभूमि उत्तराखंड के पौड़ी जिले का रहने वाला था। जिसका नाम भूपेंद्र नेगी था। इस हादसे से भूपेंद्र नेगी के परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट गया है। और उनके घर में मातम छाया हुआ है। कहा जा रहा है की शहीद भूपेंद्र नेगी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा।
इसे भी पढ़े:- तेज बारिश में 6 गाड़ी बहकर पहुंची हर की पौड़ी, गोताखोर कार पर चढ़कर लगाने लगे छलांग
5 जवानों के शहीद होने पर धामी जी ने जताया दुःख
भूपेंद्र सिंह नेगी शादीशुदा व्यक्ति थे और उनके 3 बच्चे भी है। भूपेंद्र की माता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। और उनकी 3 बहने भी है जिनकी शादी हो चुकी है। बता दे भूपेंद्र नेगी का पैतृक गांव बिशल्ड है जो की पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक में स्थित है। लेकिन उनकी पत्नी और पिता देहरादून में रहते है।
शहीद भूपेंद्र सिंह नेगी के शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में होना है। और संभावना जताई जा रही है की उनका शरीर आज शाम तक लैंसडौन पहुंचेगा। और फिर उनके पैतृक गांव बिशल्ड पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। लद्दाख में हुए इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी शोक जताया है।
इसे भी पढ़े:- ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग होने और गिरफ्तारी का डर दिखाकर पूर्व सैनिक के अकाउंट से उड़ाए 9.20 लाख रुपये