HomeUttarakhandHaridwarउत्तराखंड में हुआ एक और दर्दनाक सड़क हादसा, गाड़ी के खाई में...

उत्तराखंड में हुआ एक और दर्दनाक सड़क हादसा, गाड़ी के खाई में गिरने से 10 लोग हुए घायल, जा रहे थे गंगा स्नान करने

Second Road Accident in Uttarakhand Within 24 Hours Taxi Fell Into Ditch in Pauri 10 Injured: उत्तराखंड में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। और यह हादसा उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ है। जहां रविवार सुबह एक टेक्सी अचानक से गहरी खाई में जा गिरी। और इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। यह सभी लोग गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। लेकिन बीच में यह दर्दनाक हादसा हो गया।

गंगा स्नान करने हरिद्वार जा रही गाड़ी गिरी खाई में | Second Road Accident in Uttarakhand Within 24 Hours Taxi Fell Into Ditch in Pauri 10 Injured

बता दे पिछले एक दो दिन से लगातार सड़क हादसों की खबर सुनने को मिल रही है। और अब एक और हादसा पौड़ी जिले के सतपुली कोटद्वार हाइवे पर कुल्हाड बैंड के पास हुआ है। जिसमे 10 लोग घायल हो गए है। जानकारी अनुसार कहा जा रहा है। की गाड़ी में बैठे सभी लोग बीरोंखाल ब्लॉक के ग्राम कसानी के रहने वाले हैं। जो की गंगा दशहरा के अवसर पर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

इसे भी पढ़े:- श्रीनगर में कार के साथ हुआ जानलेवा हादसा, खाई में गिरी कार, 4 लोगो को जान से धोना पड़ा हाथ

हरिद्वार जाते समय वह लोग सतपुली कोटद्वार हाइवे पर कुल्हाड बैंड के पास ही पहुंचे थे। की बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो गई। और सीधा जाकर खाई में गिर गई। जैसे ही गाड़ी खाई में गिरी उसके अंदर बैठे लोग मदद के लिए पुकारने लगे। ग्रामीणों ने खाई में गाड़ी गिरने की खबर पुलिस को दी। हादसे की खबर पाते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव का काम शुरू कर दिया।

चालक को लगी थी नींद की झपकी

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू मिशन से सभी घायलों को बहार निकाल लिया है। और सभी को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। इन घायलों में ज्यादा तर महिलाएं शामिल हैं। दीपक तिवारी जो की थाना प्रभारी है उन्होंने कहा कि कुल्हाड़ बैंड के समीप एक गाड़ी लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।

कुछ जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की इस हादसे के होने का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है की रात को यात्रियों के घर में पूजा थी और चालक भी घर का ही था। जिस वजह से गाड़ी चालक रात सो नहीं पाया। जिस कारण उसे गाड़ी चलाते समय नींद आ रही थी. उसे और अचानक नींद की झपकी आ गई। जिस वजह से गाड़ी खाई में जा गिरी।

इसे भी पढ़े:- रुद्रप्रयाग में 250 मीटर नीचे नदी में जा गिरा टेंपो ट्रैवलर, अब तक 14 की हुई मौत 12 हुए घायल

घायलों के नाम

नामआयु
कीर्ति रावत26
रश्मि24
सरोजनी देवी43
अनीता देवी40
सूरजपाल सिंह46
राधा देवी75
संजय20
सूरज28
कलावती देवी65
भगवंती देवी43

इसे भी पढ़े:- गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, हरकी पौड़ी पर पैर रखने की भी नहीं है जगह

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here