Rudraprayag Vehicle Accident Tempo Travels Full Of Passengers Fell Into Alaknanda River: उत्तराखंड एक पहाड़ी इलाका है जिस वजह से वाहन चालक की एक गलती उसकी और उसके वाहन में बैठे यात्रियों की जान ले सकती है। जिसका जीता जागता उदाहरण रुद्रप्रयाग शहर में घटी एक घटना है। जहां एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया और 14 लोगों की जान चली गई। और कुछ लोग बुरी तरह से घायल हो गए है।
पैराफिट तोड़कर 250 मीटर नीचे नदी में गिरा टेंपो ट्रैवलर | Rudraprayag Vehicle Accident Tempo Travels Full Of Passengers Fell Into Alaknanda River
आज उत्तराखंड में एक ऐसा हादसा घटा है। जिसने सभी का दिल दहला दिया है। बताया जा रहा है की एक टेंपो ट्रैवलर दिल्ली नोएडा से कुछ 26 यात्रियों को लेकर जा रहा था। वह टेंपो ट्रैवलर जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे स्थित बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास ही पहुंचा था की वह अलकनंदा नदी में जा गिरा। अलकनंदा नदी में गिरने से टेंपो ट्रैवलर में बैठे 26 यात्रियों में से 14 लोगों की जान चली गई। वहीं बाकी लोग घायल हो गए है।
इस हादसे के होने का कारण टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर को नींद की झपकी का आना बताया जा रहा है। जिस वजह से ड्राइवर का अपने वाहन से नियंत्रण हट गया और टेंपो ट्रैवलर नदी में जा गिरा। साथ ही यह भी कहा जा रहा है की टेंपो ट्रैवलर काफी तेज स्पीड पर था। जिस कारण वह पैराफिट तोड़कर 250 मीटर नीचे नदी में जा गिरा।
इसे भी पढ़े:- कैंची धाम के 60वें स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, मेले में 2 लाख से अधिक लोगो के आने की उम्मीद
नदी में गिरने से 14 की हुई मौत
जैसे ही पुलिस को अलकनंदा नदी में एक टेंपो ट्रेवलर के गिरने की खबर मिली पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। और डीडीआरएफ जैसी अन्य टीमों के साथ मिलकर लोगो को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार इन यात्रियों में से 14 मृत और 12 घायल लोगो को बहार निकाल लिया गया है।
बताया जा रहा है की जब यह घटना घटी उस समय यहां रेलवे लाइन पर काम कर रहे तीन लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए जिनमे से एक की मृत्यु हो गई। घटना में घायल हुए लोगो को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जा रहा है। जबकि चार घायलों को हेलिकॉप्टर से एम्स ले जाया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुःख
रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रेवलर के साथ हुई इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुःख व्यक्त किया है। और उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट डाली जिसमे लिखा की मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
इसे भी पढ़े:- कुछ अनजान लोगो ने जंगल में लगाई आग, आग बुझाने गई टीम के 4 लोगों की गई जान और 4 हुए घायल