HomeUttarakhandRoorkeeRoorkee Paniyala News: पनियाला गांव में हुआ शिव मंदिर का निर्माण, विधि...

Roorkee Paniyala News: पनियाला गांव में हुआ शिव मंदिर का निर्माण, विधि विधान से हुई प्राण प्रतिष्ठा

Roorkee Paniyala News: पनियाला चंदापुर में स्थित श्री बाला जी धाम व भूमिया खेड़ा मंदिर समिति द्वारा श्री बाला जी धाम प्रांगण में शिव मंदिर का निर्माण कराया गया। जिसमे एक अति सुन्दर शिवलिंग की स्थापना की गई। इस मंदिर को बनाने के लिए विशेष पत्थरों को जयपुर से मंगवाया गया।

जिसकी दिनांक 08/03/2024 को पूरे विधि विधान से नव निर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान व नामकरण पण्डित सचिन शास्त्री जी द्वारा किया गया। और इस हवन प्राण प्रतिष्ठा को करने के लिए सभी अनुष्ठान सम्पूर्ण रूप से किये गए।

इसे भी पढ़े:- Roorkee Gaon Paniyala News: राम मंदिर के अक्षत वितरण रूड़की गांव पनियाला

पनियाला में किया गया भंडारा

रुड़की के पनियाला चंदापुर में हुए इस नव निर्मित भव्य शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठान समारोह के बाद इस भव्य मंदिर के परिसर में एक भव्य विशाल भंडारा भी कराया गया। जिसमे कई तरह के पकवानो को बनाया गया। इस मंदिर के भंडारे में पनियाला सहित रुड़की और आस पास के गांव के लोग भी उपस्थित हुए सभी ग्राम वासियों ने मिलकर शिव मंदिर समिति का आभार व्यक्त किया तथा उनके इस पुण्य कार्य की सराहना भी की।

Roorkee Paniyala News 1
Roorkee Paniyala News

इसे भी पढ़े:- Saharanpur to Ayodhya Mandir Yatra : रामरीला में लक्ष्मण का रोल करके मिली थी प्रेरणा, सहारनपुर के प्रिंस कपिल ने कर दी 850 km की पैदल यात्रा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here