HomeUttarakhandRoorkeeRoorkee Ganga Nahar News: नहर पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, गंगनहर में...

Roorkee Ganga Nahar News: नहर पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, गंगनहर में डूबकर युवक हुआ लापता

Roorkee Ganga Nahar News: रुड़की से एक खबर निकलकर आई है। जिसमे एक लड़के की नहर में डूबकर मृत्यु हो गई। जिसने सभी को हैरान कर दिया है। वह लड़का गंग नहर पर सेल्फी लेने के लिए गया था। जहां पर उसका पैर फिसल गया। और वह सेल्फी लेने के चक्कर में नहर में गिर गया। जिसके बाद उसके दोस्त ने भी उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी. लेकिन नहर में पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह भी डूबने लगा। जिसके बाद वहां पर भीड़ इकठी हो गई।

विषयसूची (Table of Contents)

Roorkee Ganga Nahar News

Roorkee Ganga Nahar News 1

इसे भी पढ़े:- Uttrakhand Roorkee News: रूड़की बनेगा जिला? रुड़की को जिला बनाए जाने की मांग

बताया जा रहा है. की रुड़की के रसूलपुर गांव के रहने वाले शोहराब के पुत्र उवैश अपने दो दोस्तों के साथ. जिनका नाम समद और तौफीक था. उनके साथ घूमने के लिए दोपहर के समय सोलानी पार्क के पास गया था। जहां पर वह नहर किनारे घूमने लगा। जिसके बाद उवैश ने सेल्फी लेने की सोची और नहर किनारे खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा। तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया। और वह नहर में जा गिरा और डूब गया। उवैश को डूबता देख उसका दोस्त तौफीक भी अपने दोस्त को बचाने के लिए नहर में कूद गया।

लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह भी नहर में डूबने लगा। इसके बाद अपने दोनों दोस्तों को डूबता देख समद ने शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद वहां पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगो ने तौफीक को बचा लिया। लेकिन उवैश नहर में डूब गया और उसे नहीं बचाया जा सका। इसके बाद पुलिस वहां पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली। और अभी तक उवैश का कुछ पता नहीं चल पाया है। व पुलिस अभी उवैश की तलाश में लगी हुई है।


इसे भी पढ़े:- Roorkee IIT Viral Video: रुड़की IIT में देखा गया मनमोहक दृश्य, सोशल मीडिया पर हुआ खूब वायरल

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here