Rameshwaram Cafe QSR Module की एक प्रीमियम South Indian Food Chain है और मूल कंपनी के तहत एक ट्रेडमार्क पंजीकृत ब्रांड है। Altran Ventures Pvt. Ltd. रामेश्वरम कैफे में यह सबसे पहले निश्चित किया जाता है कि सभी फ़ूड आइटम चलते-फिरते तैयार किए जाएं और सर्वोत्तम और ताजा उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री, और सफाई का सबसे ज्यादा ध्यान देने के साथ प्रामाणिक व्यंजनों का उपयोग करके ग्राहकों को ताजा और गर्म खाना परोसा जाए।
Rameshwaram Cafe Blast–
Rameshwaram Cafe Bomb Blast
1 March 2024
हाल ही में खबर बताई जा रही है की बैंगलोर के इस मशहूर रामेश्वरम कैफ़े में Bomb Blast होने से 9 लोग घायल हो गए है जिसमे से 3 कैफ़े के स्टाफ में से ही बताये जा रहे है इस घटना की जांच बम निरोधक Squad और कई थानों के पुलिस अधिकारी मौके पर कर रहे हैं हालांकि अभी कोई बड़ा नुक्सान नहीं बताया जा रहा है। बाकी की जांच पुलिस लगातार कर रही है।
कैफे में मच रही अफरा तफरी यह काफी व्यस्त जगह है यहाँ लोगो की भीड़ जमा होगयी है जिसको पुलिस टीम लगातार कम करने की कोशिश कर रही है आस पास की जगह को खाली करा दिया गया है अभी तक कोई भी पक्की जानकारी नहीं है की धमाका कैसे हुआ है बताया जा रहा है की ब्लास्ट लंच के टाइम पर हुआ था जिस टाइम कैफे में 200 से 250 लोग कैफे में मौजूद थे
आस पास के लोगो ने क्या बताया –
आस पास के लोगो ने बताया की लगभग 1 बजे के समय हमें एक तेज़ धमाके की आवाज आयी हम मौके पर भागकर पहुंचे तो पता चला की रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ है लोगो ने यह भी बताया की यह सिलेंडर ब्लास्ट नहीं लग रहा है क्योंकि यह कैफे के सीटिंग एरिया में हुआ है और नाही वह किसी प्रकार की आग या जलती वास्तु का पता नहीं चला है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने क्या बताया –
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बताया कि अभी तक जो हमें पता चला है, उसके मुताबिक किसी आदमी ने कैफे में आकर अपना बैग छोड़ा, आरोपी को जल्द ही पकड़कर सजा दी जाएगी, सीसीटीवी में कैद फुटेज की अभी जांच चल रही है, CM ने बताया कि ब्लास्ट में IED(Improvised Explosive Device) का इस्तेमाल किया गया था।
इसे भी पढ़े:- Bill Gates Viral Video: डॉली चाय वाले ने पिलाई बिल गेट्स को चाय क्या कहा बिल गेट्स ने
#Bangluru के #RameshwaramCafe में #Blast होने की न्यूज़ मिली है..
— Annu Gulia Chaudhary (@annu_gulia) March 1, 2024
अभी तक इसे सिलिंडर ब्लास्ट समझा जा रहा था..
परंतु @Tejasvi_Surya जी ने #RameshwaramCafe के फाउन्डर से बात की..
उनका कहना है कोई ग्राहक वहाँ अपना बैग छोड़ कर गया था.. pic.twitter.com/Zjb4EOjlcZ
Rameshwaram Cafe Success
रामेश्वरम कैफे का उद्घाटन 2021 में सी. ए. दिव्या राघवेंद्र राव और राघवेंद्र राव दोनों ने की थी। यह नाम स्वर्गीय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म स्थान रामेश्वरम को श्रद्धांजलि के रूप में चुना गया था। आज की तारीख में रामेश्वरम कैफ़े रोज़ लगभग 7500 बिल बनाता है जिससे इसकी महीने की कमाई लगभग 4.5 करोड़ हो जाती है यदि आप बैंगलोर जाए तो काफी कम चांस होते है जब आपको रामेश्वरम कैफ़े की तारीफ़ या पॉपुलैरिटी के बारे में नहीं पता चलता है
इसे भी पढ़े:- IPL Teams 2024 and Captains: आई पी एल 2024 कौन-कौन बनेंगे कप्तान ?