HomeUttarakhandHaridwarनौकरी करने थाईलैंड गया था युवक म्यांमार ने बनाया बंधक, और भी...

नौकरी करने थाईलैंड गया था युवक म्यांमार ने बनाया बंधक, और भी 50 भारतीय फंसे है म्यांमार में

Raiwala Youth Trapped In Myanmar Appeals For Safety: उत्तराखंड के रायवाला से एक खबर सामने आई है। जहां पर रंजीता गौतम ने अपने बेटे को बचाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा। जिसमे उन्होंने पुलिस को बताया की उनका बेटा विधान गौतम म्यांमार में है और उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया है।

थाईलैंड गया था युवक पहुंच गया म्यांमार | Raiwala Youth Trapped In Myanmar Appeals For Safety

कई लोग विदेशो में नौकरी करने और अधिक पैसा कमाने के लालच में विदेश चले जाते है। लेकिन कई बार लोग फस भी जाते है। और ऐसा ही हमें प्रतीतनगर, रायवाला में देखने को मिला है। जहां पर विधान नाम के युवक की माँ रंजीता गौतम ने पुलिस को बताया. की उसके बेटे विधान ने एक ऑडियो क्लिप भेजा है। जिसमें विधान ने कहा की वह म्यांमार में है. और उसे वहां एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया है। साथ ही यह ऑडियो में छुपकर भेज रहा हूँ।

विधान की माँ रंजीता ने यह भी बताया की उसके बेटे को एक कंपनी के माध्यम से थाईलैंड में जाकर नौकरी करने का अवसर मिला था। उसका बेटा 21 मई को थाईलैंड काम करने के लिए चला गया। साथ ही उत्तराखंड के सात लड़के और उसके साथ थाईलैंड में नौकरी करने गए थे। लेकिन वह थाईलैंड की जगह म्यांमार पहुंच गए। जहां उन्हें बंधक बना लिया गया।

इसे भी पढ़े:- नशे की लत में भाई बना राक्षस, नशे के लिए 5000 रुपये न मिलने पर भाई की दर्दनाक तरह से की हत्या

50 भारतीयों को म्यांमार ने बनाया है बंधक

मंगलवार को विधान का ऑडियो आते ही जब उसके घरवालों को पता चला की विधान को म्यांमार में बंधक बनाकर रखा गया है। तो घर के सभी लोग परेशान हो गए। ऑडियो में विधान ने यह भी कहा की इस ऑडियो को किसी तरह भारतीय दूतावास पहुंचा दे. ताकि भारतीय दूतावास उनकी म्यांमार में मदद कर सके। उसने यह भी जानकारी दी की वहां पर उसके साथ 50 ओर भारतीय युवकों को बंद करके रखा गया है।

इस घटना में बंधक के परिवार वालो ने इस मामले की ऑनलाइन जानकारी पुलिस के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय को भी दे दी है। और अब उम्मीद करी जा रही है. की जल्द ही हमारी सरकार उन 50 युवकों को वहां से निकाल लेगी।


इसे भी पढ़े:-  बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन करने उत्तराखंड आए सुपरस्टार रजनीकांत, आध्यात्म से होती है सुकून और शांति की अनुभूति

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here