Priyanka Gandhi Tweeted Expressed Grief Over The Death Of Four Forest Workers Due To Burning In Almora: अल्मोड़ा के जंगलों में आग लगने और आग में जलने से हुई चार वन कर्मियों की मृत्यु और चार वन कर्मियों के झुलसने की घटना पर प्रियंका गांधी वाड्रा जो की कांग्रेस पार्टी की महासचिव है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से एक्स पर ट्वीट किया और इस घटना पर दुख प्रकट किया। साथ ही उत्तराखंड की सरकार से वनाग्नि को रोकने के लिए प्रयास करने के लिए कहा।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जताया दुःख | Priyanka Gandhi Tweeted Expressed Grief Over The Death Of Four Forest Workers Due To Burning In Almora
प्रियंका गांधी वाड्रा जो कि कांग्रेस में महासचिव है उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर अल्मोड़ा के वनाग्नि की घटना और उसमे चार वन कर्मियों की मृत्यु और चार वन कर्मियों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना पर दुःख जताते हुए ट्वीट किया। और लिखा की उत्तराखंड में जंगल की आग बुझाने गए चार कर्मचारियों की मृत्यु और कई अन्यो के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। पीड़ित परिवारों को मुआवजा और हर संभव स्तर पर सहायता का आग्रह मैं राज्य सरकार से करती हूँ।
इसे भी पढ़े:- जंगल की आग में झुलसे वनकर्मियों को एयरलिफ्ट कर भेजा गया दिल्ली एम्स, धामी जी ने उठाए कड़े कदम
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट में आगे लिखा की पिछले कई महीने से उत्तराखंड के जंगल लगातार जल रहे हैं। सैकड़ों हेक्टेयर जंगल तबाह हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में भी जंगलों में जगह-जगह आग लगने की खबरे आती रहती हैं। एक स्टडी के मुताबिक, हिमालय क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। जलवायु परिवर्तन (Climate change) का सबसे अधिक असर हमारे हिमालय और पर्वतीय पर्यावरण पर हुआ है। मेरी केंद्र और राज्य सरकारों से अपील है कि आग लगने की घटनाओं के रोकने के उपाय हों और हिमालय को बचाने के लिए सबके सहयोग से व्यापक स्तर पर कारगर प्रयास करे जाए।
इसे भी पढ़े:- कुछ अनजान लोगो ने जंगल में लगाई आग, आग बुझाने गई टीम के 4 लोगों की गई जान और 4 हुए घायल