Police Raided Palm View Resort in Rishikesh and Arrested 37 People: ऋषिकेश के एक रिजॉर्ट में रेव पार्टी चल रही थी। जहां पुलिस ने छापा मारा और रेव पार्टी आयोजित करने वाले 4 संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन एक मौके से फरार हो गया। साथ ही पुलिस ने 26 युवकों को भी पकड़ा जो रेव पार्टी में मौजूद थे। और उनके साथ मौजूद 7 लड़कियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ी गई 7 लड़कियों की पुलिस काउंसलिंग कर रही है।
बिना लाइसेंस के रिजॉर्ट में पिलाई जा रही थी दारू | Police Raided Palm View Resort in Rishikesh and Arrested 37 People
शनिवार 6 जुलाई को देर शाम ऋषिकेश पुलिस को खबर मिली की लक्ष्मणझूला क्षेत्र के मोहनचट्टी में स्थित पाम व्यू रिजॉर्ट में कुछ लोग हुड़दंग मचा रहे हैं। खबर अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची और होटल संचालक से शराब पिलाने से सम्बंधित कुछ पूछताछ की. जिस दौरान पुलिस ने रिजॉर्ट चला रहे व्यक्ति से शराब पिलाने का लाइसेंस मांगा। लेकिन जब रिजॉर्ट संचालक ने लाइसेंस नहीं दिखाया तो पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत पांच रिजॉर्ट संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
इसे भी पढ़े:- धर्म छुपा कर लड़की के साथ किया दुष्कर्म, गौ मांस खाने और धर्म परिवर्तन करवाने का किया प्रयास
पुलिस ने छापा मार के 37 लोगो को किया गिरफ्तार
इन पांच रिजॉर्ट संचालकों में से 4 संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे से एक का नाम विनीत गोयल है। जो मोतीनगर, गाजियाबाद का रहने वाला है। और दूसरे का नाम अमनदीप है जो कोटकपूरा, फरीदकोट, पंजाब का रहने वाला है। व तीसरे का नाम अभय कुमार है जो सदर मेरठ के सोतीगंज में रहता है। वहीं चौथे का नाम असलम है।
जो पट्टीवाल कला, पंजाब के संगरूर मोहल्ले का रहने वाला है। जो फ़िलहाल कोठापुरा, फरीदकोट, पंजाब में रहता है। लेकिन इनमें से एक रिजॉर्ट संचालक मौके से फरार हो गया जिसका नाम विक्की जैन है। इनके आलावा पुलिस ने हुड़दंग मचा रहे 26 युवकों और 7 युवतियों को भी पकड़ा है जिनकी काउंसलिंग की जा रही है। व 26 युवकों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।
इसे भी पढ़े:- बारिश ने पहाड़ों पर बरपाया कहर, पहाड़ी से मलबा गिरने पर उसके नीचे दबकर 2 लोगों की हुई मौत