Moradabad Roadways Bus Overturned and Fell Down From the Highway in Haridwar Many Passengers Injured: रविवार की शाम को हरिद्वार में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना घटी जहां पर एक बस अचानक से अनियंत्रित हो गई। और सीसीआर के सामने एक ऊँचे पुल से नीचे गिर गई। जिसके बाद बस में बैठे सभी यात्रियों के बीच चींख पुकार मच गई। और बस में बैठे लोगों में से लगभग 20 लोग घायल हो गए।
हरिद्वार में हाइवे से पलटकर बस गिरी नीचे | Moradabad Roadways Bus Overturned and Fell Down From the Highway in Haridwar Many Passengers Injured
चालक के लिए बस चलाना कोई आसान काम नहीं है। क्योकि यह एक जिम्मेदारी वाला काम है और अगर चालक से कोई गलती हो जाती है तो बस में बैठे यात्रियों की जान खतरे में आ सकती है। जिसके कारण कई परिवार उजड़ सकते है। और ऐसी ही कई घटनाए सामने आ भी चुकी है जिनमे बस दुर्घटना के कारण कई लोगों की जान खतरे में आ गई थी। और ऐसी ही एक घटना हरिद्वार से सामने आई है।
इसे भी पढ़े:- दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर को लेकर पुरोहितों में आक्रोश, केदारनाथ में जमकर करी नारेबाजी
कल रविवार को हरिद्वार में एक बस के साथ एक दुर्घटना घट गई जिसमे कई लोगों की जान खतरे में आ गई। जानकारी अनुसार रविवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे के करीब मुरादाबाद रोडवेज की बस हरिद्वार आ रही थी। की इसी बीच बस अचानक चालक के नियंत्रण से बहार चली गई। और हाइवे के किनारे बनी सुरक्षा दीवार को तोड़कर दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के एंट्री गेट पर पलट कर नीचे गिर गई।
बस में 35 से 40 लोग थे सवार
बताया जा रहा है की पुलिस ने जानकारी दी है जिस समय यह बस नीचे गिरी उस समय बस में 35 से 40 लोग सवार थे। जिनमे 20 से 25 लोग घायल हो गए है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुंदन सिंह राणा जो कोतवाली प्रभारी है उन्होंने जानकारी दी की घायलों का इलाज चल रहा है। और बस को बाहर निकाला जा रहा है।
इसे भी पढ़े:- उत्तराखंड में पहली बार होने जा रहा है मिस एंड मिसेज इंडिया दीवा इवेंट, शादीशुदा महिलाओं को भी मिलेगा मौका