Homeलाइफस्टाइलLaw Garden Ahmedabad: लड़कियों के लिए स्पेशल शॉपिंग की जगह जानिये क्या...

Law Garden Ahmedabad: लड़कियों के लिए स्पेशल शॉपिंग की जगह जानिये क्या क्या मिलता है यहाँ पर

Law Garden Ahmedabad: हर वह लड़की जिसको शॉपिंग करना ज्यादा पसंद है तो उसके लिए यह जगह स्पेशल बानी है अगर एक बार यहाँ पर आजाये तो मन करेगा की सबकुछ खरीद लू अभी तक जोभी यहाँ आया है उनके मुँह से यही सुनने को मिला है की इससे अच्छी और सस्ती मार्किट हमने आजतक नहीं देखी यहाँ पर तरह तरह की चीज़ें काम खर्च में मिल जाती है ज्यादा तर ट्रेडिशनल अगर आप एक ट्रेडिशनल टाइप की लड़की है तब तो यह जगह आपको स्वर्ग से कम नहीं लगेगी तो आईये देखते है क्या क्या मिलता है यहाँ पर –

Law Garden Night Market

यह एक लोकल स्ट्रीट मार्किट है जो एलिस ब्रिज के पास में लगती है इसके नज़दीक वाला बस स्टैंड लॉ गार्डन BRTS है यहाँ पर एंट्री बिलकुल फ्री है यह मार्किट वैसे तो हर सप्ताह दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाती है लेकिन यहाँ की सभी दुकाने शाम को 7 बजे से ही खुलती है इसीलिए यहाँ पर शाम को ज्यादा हलचल देखने को मिलती है और आधी रात तक जब लोगो का आना जाना बंद हो जाये तब यह मार्किट बंद हो जाती है।

What Is There To Buy

लॉ गार्डन में खरीदने को बहुत कुछ मिलता है और यह जगह अहमदाबाद की सबसे ज्यादा पसंद आने वाली जगहों में से भी एक है यहाँ पर हाथ की कारीगरी से बनी वस्तुओ की भरमार है जो अपने उचित कीमत पर बेचीं जाती है कच्छ और सौराष्ट्र जाति के सुन्दर चमकदार आभूषण पुराने समय के आभूषण घरो में सजाने की वस्तुए और भी कई पारम्परिक कलाकारी को देख और खरीद सकते है विस्तार से जाने के लिए निचे दी गयी लिस्ट को देखे –

  • घागरा चोली (गुजराती पारंपरिक स्कर्ट और ब्लाउज) जिसमें छोटे छोटे शीशे, पशु चित्र, रबारी डिजाइन और पिपली कढ़ाई शामिल है।
  • साड़ियाँ और कपड़े में बंधेज या बंधनी टाई और डाई का काम
  • बन्नी वर्क वाले कपडे, गुजरात की अलग कढ़ाई शैली
  • शीशों कार्य के साथ समुद्री सीपियों से हाथो द्वारा बनी कमर बेल्ट
  • कढ़ाई वाली दीवार की लटकनें
  • बड़े पैमाने पर सजाई गई चनिया (पारंपरिक स्कर्ट)
  • पारम्परिक गहने
  • सजावटी कुशन कवर
  • रंग-बिरंगे हैंडबैग या झोले
  • पारम्परिक नेकपीस और चूड़ियाँ
  • कशीदाकारी चादरें
  • कुर्तियां और सूट
  • बांधनी, लहरिया और ज़री के काम वाले दुपट्टे
  • अंगरखा धोती (पुरुषो के लिए कुर्ता और धोती)
  • फेंटू (सिर के चारों ओर लपेटा हुआ कपड़े का एक लंबा टुकड़ा)
  • जूतियां (पारंपरिक कढ़ाई वाले जूते जो आकर्षक रंगों से सजे हुए )
  • जींस, टॉप, स्कर्ट और प्लाज़ो सहित वेस्टर्न कपड़े

Recomended:- Dating Advice For Males | 10 Best Dating Tips for Mens | 2023-24

Food Items Near The Market

Menu – ढोकला, पाव भाजी, जलेबी फाफड़ा, थेपला, हांडवो, गोल गप्पे, भुट्टा, चाट, डोसा, उत्तपम, इडली, दाबेली, अशरफी की कुल्फी, आइसक्रीम, जसुबेन पिज्जा, रोल्स, सैंडविच, चीनी और इटली फ्यूजन फूड, रगड़ा पैटिस और मगई पान आदि।

Food Shops Near Law Garden

  • Gabru Foods
  • Hocco Eatery, Law Garden
  • Urban kitli Law Garden
  • Ajanta Provision Stores
  • Swati Snacks
  • Shakti THE SANDWICH SHOP
  • Farki (Law garden)
  • M S Food
  • Balaji Fast Food
  • Amul Sandwich (Law Garden)
  • New Law Garden Food & Fun
  • Havmor
  • Happy Street

खरीदारी और खान पीने के अलावा भी लॉ गार्डन में करने को बहुत सी चीज़ें है जिनको आप कर सकते है क्यूंकि यह हरा भरा गार्डन अहमदाबाद के सबसे अच्छे पिकनिक जगहों में से भी एक है यहाँ आप खरीदारी करने से पहले या बादमे कुछ देर यहाँ घूम कर एक अच्छे वातावरण का भी अनुभव ले सकते है आप यहाँ पर और भी चीज़ें कर सकते है जैसे –

  • आप फोटोग्राफी कर सकते है
  • बगीचे में टहल सकते है
  • गार्डन के अच्छे ट्रैक पर जॉगिंग भी कर सकते है
  • योग कर सकते है
  • बच्चो के साथ खेल कूद सकते है
  • गार्डन की बेंच पर बैठकर आराम भी कर सकते है

गुजरात अपनी हस्तशिल्पकारी, परंपरागत कपडे, और सजावट की वस्तुओ के लिए प्रसिद्द है अगर आप किसी और जगह से यहाँ घूमने आते हो तो यहाँ की एक निशानी तो जरूर लेकर जाए यह लौ गार्डन गुजरात की परंपरा को दर्शाने वाली सबसे बेहतर जगह है और आप यहाँ पर खरीदारी कर के यहाँ के स्थानीय लोगो की भी मदद कर रहे है जो अपनी मेहनत से आपको ऐसी चीज़ें उपलब्ध कराते है।

Note :-
यह जगह काफी भीड़ भाड़ वाली है यहाँ आप अपनी चीज़ो का ध्यान रखे और कम्फर्टेबल कपडे व जुटते चप्पल पहन कर आये क्युकी यहाँ पर पैदल चलना पड़ता है तथा अपने पास कैश भी रखे क्यूंकि यहाँ के स्थानीय लोग ज्यादा तर कैश ही लेते है। अपने वाहनों को सही जगह खड़ा करे और अपनी चीज़ों का ध्यान स्वयं ही रक्खे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here