HomeमनोरंजनIPL Teams 2024 and Captains: आई पी एल 2024 कौन-कौन बनेंगे कप्तान...

IPL Teams 2024 and Captains: आई पी एल 2024 कौन-कौन बनेंगे कप्तान ?

IPL Teams 2024 and Captains: आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत की घोषणा की थी जोकि 22 मार्च की बताई जा रही है। और लोकसभा के चुनाव की तिथि भी मार्च में ही बताई जा रही हैं इसके बावजूद टूर्नामेंट्स पूरी तरह भारत में ही खेले जाएंगे।

आईपीएल का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB VS CSK) के बीच 22 मार्च को खेला जायेगा।

बीसीसीआई ने 21 मैचों के टूर्नामेंट की घोषणा की बाकी मैचों की घोषणा लोकसभा चुनाव की तारीखें आने के बाद की जाएगी

IPL 2024 Date Schedule

NO.MatchesDateTimeVenue
1CSK vs RCB22 MARCH06:30PMCHENNAI
2PBKS vs DC23 MARCH02:30PMMOHALI
3KKR vs SRH23 MARCH06:30PMKOLKATA
4RR vs LSG24 MARCH02:30PMJAIPUR
5GT vs MI24 MARCH06:30PMAHMEDABAD
6RCB vs PBKS25 MARCH06:30PMBENGLURU
7CSK vs GT26 MARCH06:30PMCHENNAI
8SRH vs MI27 MARCH06:30PMHYDRABAD
9RR vs DC28 MARCH06:30PMJAIPUR
10RCB vs KKR29 MARCH06:30PMBENGALURU
11LSG vs PBKS30 MARCH06:30PMLUCKNOW
12GT vs SRH31 MARCH02:30PMAHMEDABAD
13DC vs CSK31 MARCH06:30PMVIZAG
14MI vs RR1 APRIL06:30PMMUMBAI
15RCB vs LSG2 APRIL 06:30PMBENGALURU
16DC vs KKR3 APRIL06:30PMVIZAG
17GT vs PBKS4 APRIL06:30PMAHMEDABAD
18SRH vs CSK5 APRIL06:30PMHYDRABAD
19RR vs RCB6 APRIL06:30PMJAIPUR
20DC vs MI7 APRIL02:30PMMUMBAI
21LSG vs GT7 APRIL06:30PMLUCKNOW
IPL 2024 Date Schedule

आईपीएल 2024 कप्तानों की सूची-

  • CSK – MS DHONI
  • RCB – FAF DU PLESSIS
  • PBKS – SHIKHAR DHAWAN
  • DC – DAVID WARNER
  • MI – HARDIK PANDYA
  • LSG – KL RAHUL
  • GT – SHUBHMAN GILL
  • RR – SANJU SAMSON
  • KKR – SHREYAS IYER
  • SRH – AIDEN MARKARAM

2024 के सीजन के लिए नीलामी में खिलाडियों की रिकॉर्ड तोड़ क़ीमते रही जिसमे मिचेल स्टार्क, समीर रिज़वी, डेरिल मिचेल, हर्षल पटेल और अल्जारी जोसेफ जैसे खिलाड़ी शामिल रहे।

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के लिए आईपीएल की लम्बी नीलामी के बाद नाइट राइडर्स के लिए ₹24.75 करोड़ रुपये की अद्भुत बोली लगी। मिचेल ने स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया जोकि ₹20.5 करोड़ था, भारतीय बल्लेबाज समीर रिज़वी ने नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ₹8.40 करोड़ रुपये का आश्चर्यजनक सौदा हासिल किया इनकी शुरूआती कीमत ₹20 लाख थी।

इसे भी पढ़ें – History Of Technology India |Antiques, Modify & Transforms (तकनीकी इतिहास की क्रांति)

IPL Title Sponsors

टाटा ग्रुप ने इंडियन प्रीमियर लीग के स्पोंसर (प्रायोजक) के रूप में 5 साल (2024-28) के समय के लिए ₹2,500 करोड़ में अपना कॉन्ट्रैक्ट नवीकरण किया – जो लीग के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक स्पोंसर राशि है। टाटा ग्रुप के पास पहले 2022 और 2023 में आईपीएल के लिए स्पोंसरशिप थी।

IPL Broadcasting live Telecast

इस बार आईपीएल 2024 टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा और डिजिटल प्लेटफार्म जिओ सिनेमा (Jio Cinema) पर ब्रॉडकास्ट होगा।

Opening (उद्घाटन समारोह)

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज को बताया है कि आईपीएल ने मैच से पहले एक उद्घाटन समारोह की प्लानिंग की है। चेन्नई को डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते उद्घाटन समारोह की होस्टिंग करने का सौभाग्य मिला है।

Sourcehttps://www.bcci.tv/

इसे भी पढ़ें – Indian Railways launch 3000 New Trains In Next 5 Years

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here