HomeUttarakhandरक्षक बना भक्षक, इंस्पेक्टर युवती से करता था अश्लील बाते, ऑडियो हो...

रक्षक बना भक्षक, इंस्पेक्टर युवती से करता था अश्लील बाते, ऑडियो हो गया वायरल

In Rudrapur the Inspector Used to Talk Obscenely to the Girl on Phone and Make Immoral Demands: रुद्रपुर में एक ऐसी घटना घटी है जिसने लोगों का कानून से विश्वास ही उठा दिया है। रुद्रपुर में एक इंस्पेक्टर एक युवती से फोन पर अश्लील बातें करता था। और बार-बार उससे अनैतिक मांग करने लगा। जिस कारण पुलिस को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। इंस्पेक्टर की अश्लील बातों की ऑडियो के साथ किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने इसकी शिकायत डीजीपी से की है।

इस्पेक्टर युवती से करता था अश्लील बाते | In Rudrapur the Inspector Used to Talk Obscenely to the Girl on Phone and Make Immoral Demands

आवास विकास में स्थित अपने कार्यालय में बृहस्पतिवार को विधायक बेहड़ ने पत्रकार वार्ता में बताया की एक केस सामने आया है। जहां पर एक इंस्पेक्टर एक युवती से अश्लील बाते करता था। आईपीएस पी रेणुका देवी को डीजीपी के द्वारा जांच के निर्देश दिए गए थे। और विधायक ने कहा की कुछ समय पहले पंतनगर में दो पक्षों के मध्य लड़ाई हुई थी। जिनमे से एक पक्ष के पिता और बहन को जेल में डाल दिया गया था। और इस पक्ष की एक युवती दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराने की पैरवी कर रही थी।

जिस सिलसिले में युवती इंस्पेक्टर से जुड़ी हुई थी। और इसी बीच इंस्पेक्टर उस युवती से अश्लील बातें करने लगा था। साथ ही इंस्पेक्टर ने युवती को गाड़ी में घुमाने और कई तरह की अश्लील बातें कही थी। परन्तु युवती ने इस सब के लिए मना कर दिया था। उन्होंने आगे यह भी कहा की आरोपी इंस्पेक्टर को मामले की जांच के बाद निलंबित कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़े:- दो नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता पर किया जानलेवा हमला, 2 गोली लगने से नेता की हालत हुई गंभीर

दो पक्षों की लड़ाई में एक महिला ने करी थी आत्महत्या

पीएचक्यू की तरफ से इस मामले की जांच के लिए पत्र आया है। और जल्द ही महिला सीओ को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है और फैक्ट फाइडिंग रिपोर्ट मांगी गई है। 24 से 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी एक इस्पेक्टर की महिला के साथ वीडियो वायरल हुई थी जिसके बाद उस इस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया था।

पंतनगर में कुछ समय पहले दो पक्षों के बीच लड़ाई हो गई थी जिसके बाद एक पक्ष की महिला ने आत्महत्या कर ली थी। उस समय पुलिस के द्वारा दूसरे पक्ष के दो लोगों को जेल में भेज दिया गया था। इस्पेक्टर की अश्लील बातों की ऑडियो इस झगडे की घटना के बाद की है। सीडीआर में अश्लील ऑडियो की पूरी जानकारी आ जाएगी। और इस मामले की कार्रवाई निष्पक्ष रूप से होगी।


इसे भी पढ़े:- महिला और उसकी 2 बेटियों को बिजनौर से बुलाकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here