Heli Service Will Also Start in Yamunotri Dham Devotees Will be Able to Travel by Helicopter From Next Season: केदारनाथ की तरह अब यमुनोत्री धाम में भी हमें जल्द ही हेली सेवा देखने को मिलने वाली है जो की उत्तराखंड नागरिक उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण के द्वारा ही शुरू की जाएगी। जिसकी तैयारी हो चुकी है और मानसून जाने के बाद हेलीपैड निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
यमुनोत्री धाम में शुरू होगी हेली सेवा | Heli Service Will Also Start in Yamunotri Dham Devotees Will be Able to Travel by Helicopter From Next Season
यदि आप कभी केदारनाथ गए हो तो आपने हेलीकॉप्टर की सहायता से लोगों को केदारनाथ धाम की यात्रा करते जरूर देखा होगा। लेकिन अब बहुत ही जल्द यमुनोत्री धाम में भी हमें हेलीकॉप्टर सेवा देखने को मिलने वाली है। जिससे यमनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालु आसानी से धाम जा सकेंगे। साथ ही जो श्रद्धालु पैदल चलने में असमर्थ है वो भी धाम के दर्शन कर सकेंगे।
इसे भी पढ़े:- शराब के नशे में धुत शिक्षक जाता था पढ़ाने, अब वीडियो हो रही है वायरल
पर्यटन विभाग की तरफ से ही हेलीपैड का निर्माण यमुनोत्री धाम पर करवाया जा रहा है। और यह हेलीपैड यमुनोत्री धाम में रोपवे के पास बनने जा रहा है। और जल्द ही हेलीपैड बन जाएगा जिसके बनते ही केदारनाथ धाम की तरह यमुनोत्री धाम में भी हेली सेवा शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है की इस सीजन ही हेलीपैड बनने का काम पूरा होना मुश्किल है।
मानसून के कारण रुका हेलीपैड का निर्माण कार्य
कहा जा रहा है की युकाडा के अधिकारियों ने जानकारी दी है की जिस जगह पर हेलीपैड बनना था वहां पर निर्माण कार्य शुरू हो चूका है। परन्तु बारिश के कारण अभी काम को रोक दिया गया है जो कि अब 15 सितंबर के बाद ही शुरू किया जाएगा। जबकि अक्तूबर में चारधाम यात्रा बंद हो जाएगी। जिस कारण इस साल यमुनोत्री धाम में हेलीकॉप्टर सेवा चालू नहीं हो सकेगी।
युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया की यदि इस यात्रा सीजन में ही हेलीपैड बनकर तैयार हो जाता है तो यमुनोत्री के लिए चार्टर सेवाएं इसी सीजन में शुरू कर दी जाएंगी। और इस सीजन के बाद हेलीपैड तैयार होता है तो अगले साल टेंडर प्रक्रिया की जाएगी और उसके बाद यमुनोत्री धाम में भी केदारनाथ की तरह हेली सेवाएं शुरू कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़े:- किराए के कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, साथ में रह रही अनजान लड़की युवक का मोबाइल लेकर हुई फरार