Ganga Dussehra 2024 Huge Crowd Of Devotees On Har Ki Pauri Traffic Jam Uttarakhand News In Hindi: आज हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ गया है। क्योंकि आज गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के पावन स्नान का दिन है। और जिस वजह से सुबह से ही हजारो की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार के हरकी पौड़ी पर आने शुरू हो गए थे। और श्रद्धालुुओं ने गंगा में स्नान किया व दान कर पुण्य कमाया। श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने से हरकी पैड़ी पर आज पैर रखने की भी जगह नहीं है।
तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी ने कनखल में किया स्नान | Ganga Dussehra 2024 Huge Crowd Of Devotees On Har Ki Pauri Traffic Jam Uttarakhand News In Hindi
आज के इस गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के पर्व पर जाने माने तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी ने भी कनखल में स्नान किया। आज के दिन पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती होने वाली है। जैसा की आज रविवार है और आज के दिन लोगो की छुट्टी रहती है ऊपर से गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का यह पावन स्नान पर्व. जिस वजह से आज हरिद्वार में और भी ज्यादा भीड़ रहने वाली है। इसलिए यातायात व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है।
इसे भी पढ़े:- रुद्रप्रयाग में 250 मीटर नीचे नदी में जा गिरा टेंपो ट्रैवलर, अब तक 14 की हुई मौत 12 हुए घायल
आज के दिन हरिद्वार में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हरिद्वार में मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन में विभाजित किया गया। साथ ही 10 जोन और 26 सेक्टरों में भी बांटा गया है। और पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है।
भारी वाहनों को हरिद्वार में नहीं मिलेगा प्रवेश
मान्यताओं के अनुसार माना जाता है की गंगा दशहरा का त्यौहार तब से शुरू हुआ जब से मां गंगा धरती पर आई थी। साथ ही इसी दिन गंगा पुत्र भीष्म का भी जन्मदिन होता है। और यह भी माना जाता है की जो भी आज के दिन हरिद्वार हरकी पैड़ी पर आकर गंगा में स्नान करता है उसके 10 प्रकार के पापों का शमन हो जाता है।
शहर में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के त्यौहार को लेकर पुलिस के द्वारा यातायात के रास्तों को डायवर्ट किया गया है। यातायात का यह नियम रात 12 बजे से लागू कर दिया गया था। जो की निर्जला एकादशी का स्नान संपन्न होने तक यानी की 18 जून तक लागू रहेगा। इसी के साथ शहर के अंदर भारी वाहनों का आना भी सख्त मना है।
इसे भी पढ़े:- ऑस्ट्रेलिया भेजने का सपना दिखाकर हड़पे 13 लाख रुपये, पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी