Forest Workers Krishna And Kundan Burnt Due To Forest Fire Sent To AIIMS Delhi: गुरुवार को जंगल में आग लगने से एक बड़ा हादसा हो गया था। जिसमे कुछ की जान चली गई थी और कुछ लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिनका इलाज उत्तराखंड के हॉस्पिटल में चल रहा था। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स भेजने की बात चल रही थी और अब उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसमे की 2 घायलों को भेजा भी जा चूका है।
आग से झुलसे वनकर्मियों को भेजा दिल्ली एम्स | Forest Workers Krishna And Kundan Burnt Due To Forest Fire Sent To AIIMS Delhi
गुरुवार 13 जून को अल्मोड़ा जिले में स्थित बिनसर अभयारण्य में कुछ लोगों के द्वारा आग लगा दी गई थी। जिसे बुझाने गई एक टीम के 8 लोग जंगल की आग के चपेट में आ गए। और इस घटना में 4 की मौके पर मृत्यु हो गई। और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे रेस्क्यू करके बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनमे से 2 कर्मियों की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उन्हें एसटीएच में रेफर कर दिया गया।
वनाग्नि में घायल हुए कर्मियों की हालत को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा घायलों को एयरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद घायलों को प्रशासन के द्वारा एयरलिफ्ट करके दिल्ली भेजा जा रहा है। और वहां एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
इसे भी पढ़े:- संदिग्ध परिस्थितियों में आईटीबीपी के जवान की हुई मौत, वनकर्मियों को पेड़ से लटकी मिली लाश
धामी जी ने 3 अधिकारियों के खिलाफ उठाया सख्त कदम
पुष्कर सिंह धामी जी के आदेश के बाद आज गंभीर रूप से घायल कर्मचारी कृष्ण कुमार और पीआरडी जवान कुंदन सिंह को दिल्ली एम्स एयरलिफ्ट करके भेज दिया गया है। इन घायलों में सबसे ज्यादा फायर वाचर कृष्ण कुमार घायल हुए है। जो कि आग में 82 प्रतिशत जले हैं और उनकी हालत ज्यादा ख़राब है। वहीं चालक भगवत सिंह 50 प्रतिशत तक जल चुके है साथ ही 45 वर्षीय कैलाश भट्ट 42 प्रतिशत तक जले हैं व पीआरडी के जवान कुंदन सिंह 40 प्रतिशत तक जल चुके है।
अल्मोड़ा के जंगल में लगी आग में झुलसे कर्मचारियों और उनकी मृत्यु के मामले में सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए कुमाऊं के तीन अधिकारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। और चीफ कंजरवेटर नार्थ और डीएफओ अल्मोड़ा को निलंबित कर दिया है। वहीं सीसीएफ कुमाऊं को अटैच किया है। साथ ही मुख्यमंत्री धामी जी के कहने के बाद अब विभाग इनपर कार्रवाई करने जा रहा है।
इसे भी पढ़े:- कुछ अनजान लोगो ने जंगल में लगाई आग, आग बुझाने गई टीम के 4 लोगों की गई जान और 4 हुए घायल