HomeमनोरंजनFighter Teaser Out: फाइटर’ का टीज़र हुआ रिलीज़; एक्शन सीन्स और ऋतिक,...

Fighter Teaser Out: फाइटर’ का टीज़र हुआ रिलीज़; एक्शन सीन्स और ऋतिक, दीपिका की केमिस्ट्री ने खींचा सबका ध्यान

Fighter Teaser Out: फाइटर (Fighter) ऋतिक रोशन और दीपिका की आने वाली पहली फिल्म है। जिसमे दोनों पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे है। जिसका टीजर(Fighter Teaser Out) रिलीज हो चूका है। यह एक एक्शन फिल्म होने वाली है। इस लिए इस फिल्म में आपको ऋतिक रोशन के जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे।

Fighter Teaser Out

एक बार इसे भी पढ़ें:- Fighter New Poster Out: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण “Fighter” मूवी में दिखेंगे एक साथ, मूवी जल्द होगी रिलीज

फाइटर फिल्म के निर्माताओं ने आज फाइटर फिल्म का 1 मिनट 13 सेकंड का टीज़र रिलीज कर दिया है। इस टीजर में कई ऐसे एक्शन सीन्स है। जिसने सभी दर्शको का ध्यान अपनी और खींचा है। इस टीजर में सबसे ज्यादा ध्यान फाइटर प्लेन के एक्शन सीन्स ने खींचा है।

इस टीजर की शुरुआत ऋतिक रोशन के फाइटर प्लेन से उतरने के साथ होती है। जिसके थोड़ी देर बाद ऋतिक रोशन जबरदस्त एक्शन के साथ फाइटर प्लेन उड़ाते हुए दिखते है। टीजर के अंत में वन्दे मातरम का संगीत सुनने को मिलता है।

ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री

जैसा की आपको अब तक पता चल गया होगा। की यह ऋतिक और दीपिका की पहली फिल्म है। तो इस फिल्म के टीजर को देखते हुए पता चलता है। की इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। यहाँ तक की इस टीजर में ऋतिक और दीपिका के बीच लिप-लॉक सीन को भी दिखाया गया है। इस टीजर को दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में“फाइटर फॉरएवर” लिखा।

एक बार इसे भी पढ़ें:- Dunki First Review Out: “डंकी” शाहरुख खान फिल्म का हुआ खुलासा, जाने क्या बोले बोमन ईरानी ?

फाइटर फिल्म स्टार कास्ट

फाइटर फिल्म में आपको कई बड़े कलाकार देखने को मिलते है। जिसमे की इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर आपको मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्त आनंद है। और साथ ही इस फिल्म की कहानी सिद्धार्थ आनंद रेमन चिब्बा और अब्बास दलाल के द्वारा लिखी गई है।

Fighter Teaser Out 1

इस फिल्म में ऋतिक रोशन आपको स्क्वाड्रन लीडर समशेर पठानिया के किरदार में दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठोड और अनिल कपूर कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन राकेश जयसिंह के किरदार में दिखाई देंगे।

फाइटर फिल्म रिलीज डेट

250 करोड़ के बजट में बनी फाइटर फिल्म को अगले साल भारत के 75वें गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ किया जाएगा।


Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here