HomeUttarakhandबेटे को बचाने के लिए पिता ने नहर में लगाई छलांग, दोनों...

बेटे को बचाने के लिए पिता ने नहर में लगाई छलांग, दोनों हो गए लापता

Father and son jumped into Vikasnagar Shakti Canal both drowned SDRF is searching: देहरादून में एक दुखद घटना घटी है। बता दे कल 19 जून को एक लड़का शक्ति नहर में कूद गया। जिसको बचाने के चक्कर में उसके पिता ने भी नहर में छलांग लगा दी लेकिन वह भी डूब गए। जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही है लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका है।

पिता को आते देख बेटे ने नहर में लगाई छलांग | Father and son jumped into Vikasnagar Shakti Canal both drowned SDRF is searching

देहरादून से एक खबर सामने आई है जहां पर जानकारी अनुसार कहा जा रहा है की बुधवार को रात साढे़ आठ बजे के आस पास 30 वर्षीय एक युवक परिवार वालो से नाराज होकर शक्तिनहर के किनारे बैठा था। जिसका नाम शिव कुमार उर्फ सनी था और उसके पिता का नाम बालक राम था जो की हरिपुर विकास नगर में रहते थे।

इसे भी पढ़े:- 2 संतो ने मुख्यमंत्री को भेजे खून से लिखे 11000 पत्र, फिर हल्द्वानी में आत्मदाह करने की दी धमकी, पुलिस ने किया नजरबंद

शिव कुमार जब घरवालों से नाराज होकर शक्तिनहर के पास बैठा था। तो उसके पिता उसे ढूंढ़ते हुए शक्तिनहर के पास पहुँच गए और उन्होंने अपने बेटे को नहर किनारे बैठे देखा। और जब वह अपने बेटे के पास जाने लगे तो बेटे ने पिता को अपने पास आता देख नहर में छलांग लगा दी। जैसे ही पिता ने अपने बेटे को नहर में डूबता देखा तो उन्होंने भी अपने बेटे को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद से दोनों लापता हो गए।

एसडीआरएफ की टीम कर रही है तलाश

बेटे व पिता के नहर में कूदने और बहार न आने की जानकारी जैसे ही वहां पर ग्रामीणों को मिली तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। और फिर उन्होंने इस घटना की खबर पुलिस को दी तो पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। परन्तु अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है। सीओ विकास नगर ने कहा है की लापता पिता और पुत्र को जल्दी से जल्दी ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है।


इसे भी पढ़े:- उत्तराखंड में हुआ एक और दर्दनाक सड़क हादसा, गाड़ी के खाई में गिरने से 10 लोग हुए घायल, जा रहे थे गंगा स्नान करने

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here