Dunki First Review Out: शाहरुख खान इस समय अपनी हालिया हिट ‘जवान’ फिल्म की शानदार सफलता के बाद अपनी अगली फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान की इस नई फिल्म का इंतजार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे है यदि आपको शाहरुख खान अगली फिल्म का नाम नहीं पता तो बता दे की इस फिल्म का नाम ‘डंकी’ है माना जा रहा है की यह फिल्म “जवान” और “पठान” से भी बड़ी फिल्म साबित होगी जो इन दोनों फिल्मो से भी ज्यादा हिट होगी और सबसे ज्यादा बिज़नस करेगी। इस मूवी के सबसे पहला रिव्यु देने वाले बॉलवुड एक्टर बोमन ईरानी का कहना है की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। उनका कहना ये भी है की शाहरुख खान साल 2023 में बॉक्स ऑफिस छाये रहेंगे ।
एक बार इसे भी देखें:- Fighter New Poster Out
Dunki First Review Out – डंकी का हुआ खुलासा बोमन ईरानी ने दिया पहला रिव्यु
बोमन ईरानी ने डंकी को अच्छे से देखने के बाद उनका ये कहना है की ये मूवी बहुत कुछ सीखा कर जाएगी।
उन्होंने इस मूवी की काफी तारीफ की और ये भी कहा की ये मूवी काफी अलग मूवी है दर्शको के देखने में इससे काफी मजा आएगा।
शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म
यह फिल्म राजकुमार हिरानी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। फिल्म के अंतर्राष्ट्रीय पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की एक साथ बनने वाली पहली फिल्म है। शाहरुख और राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म को लेकर मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा की यह दोनों अपने फिल्ड में टॉप पर है अगर यह दोनों एक साथ काम करेंगे तो कमल की फिल्म बनेगी। और साथ ही इस मूवी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी इस फिल्म को चार चाँद लगाएंगीं। इसलिए इस फिल्म को लेकर दर्शको को बहुत उमीदे है।
‘डंकी’ पोस्टर
‘डंकी‘ अपने भारतीय प्रीमियर से ठीक एक दिन पहले 21 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रिलीज होने के लिए तैयार है। पोस्टर में पीछे से शाहरुख खान का किरदार दिखाया गया है, जो एक सैनिक की पोशाक में है और एक बैग और अन्य सामान ले जा रहा है। एक बैग उसकी पीठ पर रखा हुआ है, जबकि उसके सामने एक विस्तृत रेगिस्तान फैला हुआ है, जिसमें दूर-दूर तक आकृतियाँ चल रही हैं। और ऊपर की और नक्शा भी दिखाई दे रहा है।
फ़िल्म कलाकार
Dunki Release Date in India: इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, जिन्होंने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ पटकथा लिखी है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित, इसमें बोमन ईरानी, दीया मिर्जा, तापसी पन्नू और शाहरुख खान हैं। डंकी के बारे में 2020 में अफवाह थी और पटकथा अगस्त 2021 में पूरी हुई और मुख्य फोटोग्राफी एक महीने बाद शुरू हुई। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2023 में पूरी हुई। फिल्मांकन मुंबई, कश्मीर, लंदन, बुडापेस्ट, जेद्दा और नेओम में हुआ। साउंडट्रैक की रचना प्रीतम ने की थी। संपादन और छायांकन क्रमशः हिरानी और सी के मुरलीधरन द्वारा संभाला गया था।
Dunki Release Date in India
‘डंकी’ फिल्म 21 दिसंबर, 2023 को विदेशो में और एक दिन बाद 22 दिसंबर, 2023 को भारत में सिनेमाघरों रिलीज़ होगी।
एक बार इसे भी देखें:- Dunki Movie Tickets Booking