HomeUttarakhandतेज बारिश में 6 गाड़ी बहकर पहुंची हर की पौड़ी, गोताखोर कार...

तेज बारिश में 6 गाड़ी बहकर पहुंची हर की पौड़ी, गोताखोर कार पर चढ़कर लगाने लगे छलांग

Due to Heavy Rains in Haridwar and Six Cars Got Washed Away in the Ganga and Reached Har Ki Paidi: कल हरिद्वार में डेड घंटे तक बारिश हुई। जिस कारण हरिद्वार के कई क्षेत्रों में पानी भर गया। साथ ही एक सूखी नदी में खड़ी की गई छह कारें पानी में बह गई। पानी का बहाव इतना तेज था की वह गाड़ियां गंगा नदी तक पहुंच गईं। और हर की पैड़ी होते हुए आगे तक चली गई। इस बारिश से ज्वालापुर के बाजारों में व कई महोल्लो में पानी भरने के कारण लोगो को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

सूखी नदी में खड़ी 6 कारे पानी में बह कर पहुंची गंगा नदी में | Due to Heavy Rains in Haridwar and Six Cars Got Washed Away in the Ganga and Reached Har Ki Paidi

बारिश का मौसम शुरू हो गया है और लोग बहुत खुश भी है लेकिन कई लोगों का बारिश होने से नुकसान भी हो जाता है। और ऐसा ही हमें कुछ हरिद्वार में देखने को मिला है। कल शनिवार को सुबह से ही हरिद्वार में बहुत गर्मी थी और दोपहर ढाई बजे तक ऐसा ही रहा परन्तु दोपहर के तीन बजे मौसम ने करवट बदली और अचानक आसमान में बादल छा गए।

पहले 15 मिनट तक बूंदे पड़ी और फिर तेज बारिश होने लगी। और जंगलों से पानी बहकर खड़खड़ी सूखी नदी में आ गया। व श्मशान घाट के पास नदी में खड़ी छह कारें बह गई और बहते-बहते गंगा में पहुंच गईं। जहां से कारे हरकी पैड़ी तक पहुंच गई। जैसे ही लोगो ने यह नजारा देखा उन्होंने शोर मचाते हुए मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़े:- CRP और BRP के पदों पर निकली बंपर भर्ती, CRP के 670 और BRP के 255 पद है खाली, यहाँ करे आवेदन

हरियाणा दिल्ली के श्रद्धालुओं की थी गाड़िया

कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने गंगा नदी में छलांग लगा दी और. नदी में बह रही कारों पर चढ़कर बैठ गए और नदी में छलांग लगाने लगे। इन 6 कारों में से एक कार कांगड़ा घाट के पास आकर फंस गई। वहीं एक कार नाईसोता घाट के पास लोहे के पुल में फंस गई। जबकि दो कार कांगड़ा घाट से पहले और दो कारें डामकोठी से पहले अटक गई।

बताया जा रहा है की यह सभी कारे हरियाणा, दिल्ली से हरिद्वार घूमने पहुंचे श्रद्धालुओं की थी। जिनमे कोई मौजूद नहीं था। उन लोगो को अंदाजा भी नहीं होगा की उनकी गाड़ियों के साथ ऐसा कुछ भी हो सकता है। इन गाड़ियों को बारिश रुकने के बाद बहार निकालने का काम शुरू किया गया। पिछले साल भी गाड़िया बहकर गंगा नदी में आ गई थी।

इन में इलाकों भरा पानी

हरिद्वार में तेज बारिश क्या हुई की आधे घंटे में ही बाजारों में पानी भर गया। साथ ही रेलवे स्टेशन के पास स्थित मार्केट में दुकानों के अंदर पानी घुस गया। जिस कारण दुकानदारों को नुकसान हो गया। इसी के साथ ज्वालापुर के कई क्षेत्रों में पानी भर गया जिसमे चौक बाजार, कटहरा बाजार, चौहानान मोहल्ला, पीठ बाजार आदि जगह शामिल है।


इसे भी पढ़े:- हैवानियत से भरी माँ ने प्रेमी संग मिलकर करी बेटी की हत्या, खुदकुशी दिखाने के लिए दुपट्टे से घोंटा गला

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here