Delhi Police Viral Video: यह वीडियो किसी अजनबी द्वारा बनाया गया है जिसमे एक दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल रोड पर नमाज़ पढ़ते लोगो को लात मारकर हटाने की कोशिश कर रहा है जिसको बादमे लोगो ने समझाने की कोशिश की और विरोध किया जैसा की आप निचे दी गयी वीडियो में देख सकते है।
अमित शाह की दिल्ली पुलिस का motto है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 8, 2024
शांति सेवा न्याय
पूरी शिद्दत से काम पर हैं pic.twitter.com/GqeYTVYa9N
New Delhi: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल होती वीडियो जिसमे एक कांस्टेबल सड़क पर नमाज़ पढ़ते व्यक्तियों को लात मार कर हटाने की कोशिश कर रहा था वीडियो को देखते ही तुरंत एक्शन लिया गया यह घटना इंद्रलोक एरिया दिन शुक्रवार 8 मार्च की है। DCP मनोज मीना ने वीडियो देख कर वायरल वीडियो में दिखे कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से ससपेंड किया।