HomeDelhi MetroDelhi Metro Holi Update: होली वाले दिन मेट्रो दिल्ली की टाइमिंग में...

Delhi Metro Holi Update: होली वाले दिन मेट्रो दिल्ली की टाइमिंग में होगा बदलाव सफर से पहले जान ले टाइमिंग

Delhi Metro Holi Update: होली के त्यौहार के समय पूरा देश होली मनाता है जिसके कारण हुई भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए जगह जगह पुलिस फाॅर्स को तैनात किया जाता है ताकि लोग होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मना सके जिसको देखते हुए DMRC अपनी मेट्रो की टाइमिंग में भी हर साल होली के दिन बदलाव करता है लेकिन इस बार टाइमिंग ज्यादा ही बढ़ा दी है –

विषयसूची (Table of Contents)

अगर आप होली के त्यौहार पर अपने घर या रिश्तेदार के यहाँ जाना चाहे है तो होली से एक दिन पहले ही जाना सही रहेगा क्योंकि क्योंकि आप लोगो को पता ही होगा त्यौहार के दिन दिल्ली मेट्रो में कितना कलेश और हुड़दंग रहता है और इस बार तोह DMRC ने दिल्ली मेट्रो का टाइम ज्यादा ही बढ़ा दिया है तो अगर आप सफर करना चाहते है तो एक दिन पहले रेगुलर टाइमिंग पर सफर कर सकते है।

Delhi Metro Holi Timing

DMRC ने अभी एक नोटिफिकेशन देते हुए यह बताया है की 25 मार्च 2024 होली के दिन दिल्ली मेट्रो की कोई भी लाइन दोपहर 02:30 बजे से पहले नहीं खुलेगी जिस भी यात्री को अगर सफर करना है यातो एक दिन पहले करे या फिर होली के दिन दोपहर 2:30 बजे से यात्रा कर सकते है।

DMRC ने फिलाल रात की टाइमिंग के बारे में कोई सूचना नहीं दी है जिसका मतलब है की रात का समय नहीं बदलेगा पहले की तरह ही रात 12:30 बजे तक मेट्रो स्टेशन बंद हो जाएंगे और सुबह वही पुराने समय 5 बजे से स्टार्ट हो जाएंगे।

Recomended:- IPL 2024 First Match: पहले मैच में ही ये क्या कर दिया चेन्नई बनाम बैंगलोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here