Cyber Thugs Withdrew Rs 9 Lakh From the Account of an Ex Serviceman in Haldwani: प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। और इसके चलते कई लोग अपने लाखों रुपये गवा दे रहे है। ऐसी ही एक खबर हमें हल्द्वानी से सुनने को मिल रही है जहां पर एक भारतीय सेना से सेवानिवृत्त बुजुर्ग आदमी से एक ऑनलाइन ठग ने 9.20 लाख रुपए ले लिए। जिस मामले में बुजुर्ग आदमी के बेटे ने इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज करा दी है।
पुलिस अधिकारी बनकर किया था वीडियो कॉल | Cyber Thugs Withdrew Rs 9 Lakh From the Account of an Ex Serviceman in Haldwani
उत्तराखंड में कुछ समय पहले एक देहरादून के वैज्ञानिक को कुछ ठगों ने बेवकूफ बनाकर और उसे डराकर उससे 56 लाख रुपये ठग लिए थे। और ऐसा ही हमें हल्द्वानी जिले के पुष्प विहार कॉलोनी कुसुमखेड़ा में देखने को मिला है। जहां पर कुझ ठगों ने 4 जून को 86 साल के एक वृद्ध व्यक्ति से 9 लाख से अधिक रुपये ऑनलाइन तरह से लूट लिए।
इस ठगी की घटना का पता जैसे ही वृद्ध व्यक्ति के बेटे को चला उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। और बताया की 4 जून को उनके पिता हरिदत्त उम्र जिनकी आयु 86 वर्ष है और वह पूर्व सैनिक हैं उनके पास व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आया था। और वीडियो कॉल करने वाले ने स्वम को दिल्ली के आरकेपुरम थाने का हेड कांस्टेबल बताया।
इसे भी पढ़े:- साइबर ठगों ने IIRS के वैज्ञानिक से ठगे 56 लाख रुपये, साथ ही 144 घंटे तक किया ऑनलाइन अरेस्ट
साइबर सेल का अधिकारी बनकर ले ली अकाउंट की डिटेल
ठग ने उन्हें कहा की आपके खाते में 25 लाख रुपये की मनी लांड्रिंग हुई है। जिस कारण कोर्ट के आदेश पर आपके खाते की जांच होनी है। फिर बुजुर्ग को भरोसा दिलाने के लिए ठगो ने व्यक्ति की तरफ से फर्जी साइबर कंप्लेंट भी दर्ज कर दी। जिसके बाद उसने बुजुर्ग व्यक्ति से साइबर सेल का अधिकारी बनकर बात की और पैसे हड़पने के लिए उससे ऑनलाइन अकाउंट एक्सेस करने के लिए पूरी डिटेल मांगने लगा।
अकाउंट की जानकारी मांगने पर बुजुर्ग पूर्व सैनिक ने जानकारी देने से मना कर दिया। इसके बाद वह उसे गिरफ्तार करने की धमकी देने लगा और डराने की कोशिश करने लगा। और फिर उन्होंने अपने बैंक अकाउंट की डिटेल ठगों को दे दी। जिसके बाद ठगों ने 5 जून को बुजुर्ग पूर्व सैनिक के अकाउंट से 4.20 लाख रुपये और 12 जून को 5 लाख रुपए किसी दूसरे अकाउंट में डाल लिए। शिकायत पर कुमाऊं साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
इसे भी पढ़े:- रक्षक बना भक्षक, इंस्पेक्टर युवती से करता था अश्लील बाते, ऑडियो हो गया वायरल