Cheated of Lakhs of Rupees by Threatening to Make Obscene Video Viral Woman Accused Arrested From Haryana: कोटद्वार से एक खबर आई है। जहां पर एक युवक को अज्ञात युवती ने वीडियो कॉल का वीडियो एडिट करके उसे अश्लील वीडियो में बदल दिया। फिर युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की बात कहकर युवक को ब्लैकमेल किया. और युवक से 3,54,000 रुपये ठग लिए।
युवक की अश्लील वीडियो बना कर ठगे लाखो रुपये Cheated of Lakhs of Rupees by Threatening to Make Obscene Video Viral Woman Accused Arrested From Haryana
आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में लोगों को ठगने के तरीके भी काफी अलग देखने को मिल रहे है। जिसमे की आजकल लोगों को ठगने का एक ऐसा तरीका चल रहा है। जिसमे सबसे पहले एक लड़की वीडियो कॉल करती है और युवकों को अपने जाल में फंसा लेती है। जिसके बाद वह उनकी अश्लील वीडियो बना लेती है और उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनसे लाखों रुपये ठग लेती है।
इसे भी पढ़े:- युवती को कोल्ड्रिंक में मिलाकर पिलाई शराब, फिर किया दुष्कर्म का प्रयास, 3 लोगों पर हुआ केस दर्ज
ठगी के इस तरीके में कई लोग आसानी से फस जाते है और अपने लाखों रुपये गवा देते है। यहाँ तक की कई लोग तो जान तक दे देते है। और ऐसा ही एक केस हमें कोटद्वार में देखने को मिला है जहा एक युवक इस ठगी का शिकार हो गया है। और अपने 3,54,000 रुपये गवा दिए है।
इस मामले में पुलिस ने एक युवती को पकड़ा है जो पहले युवकों से वीडियो कॉल पर बात करती थी। और फिर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उनसे पैसे ठगती थी। और उसीने कोटद्वार के युवक से 3,54,000 रुपये ठगे है। अब पुलिस उस लड़की के पिछले सभी अपराधों की जाँच कर रही है।
वीडियो एडिट करके बदला अश्लील वीडियो में
4 मई को कोटद्वार के रहने वाले एक युवक ने कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई और बताया. की किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी वीडियो को एडिट करके उसे अश्लील वीडियो में बदल लिया। और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे 3 लाख 54 हजार रुपये ठग लिए।
इसे भी पढ़े:- दोस्ती बढ़ाकर खींची हिन्दू सहेली की अश्लील फोटो, फिर धर्म परिवर्तन करने के लिए किया ब्लैकमेल
पुलिस ने मामला जानने के बाद केस दर्ज कर लिया। और मामले की जाँच शुरू कर दी। जाँच में पुलिस ने हरियाणा से एक युवती को गिरफ्तार किया जो कि ग्राम- दुधीपुर नौशहरा मज्जा सिंह थाना शेखवा, जिला-गुरदासपुर पंजाब की रहने वाली है और वर्तमान में वह बिलासपुर हरियाणा में रह रही थी।
पुलिस ने एक ठग को हरियाणा से किया गिरफ्तार
लोकेश्वर सिंह जो की एसएसपी है उन्होंने बताया कि इस केस में जाँच को आगे बढ़ाते हुए एक युवती को पकड़ा गया है। और इसी युवती द्वारा कोटद्वार के युवक की वीडियो को एडिट कर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया था। साथ ही उससे तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। इस युवती को पकड़ने के बाद अब पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को ढूंढने में लगी है।
इसे भी पढ़े:- सरकार ने दो तहसीलों के नाम बदलने की दी मंजूरी, जोशीमठ तहसील बना ज्योतिर्मठ और कोश्याकुटोली बना कैंचीधाम