Bomb Blast in Scrap Shop Eight People Injured Three in Critical: देहरादून से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जिसमे एक बम घमाके में 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। जिन्हे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। यह हादसा देहरादून में स्थित एक कबाड़ी के दुकान में हुआ है। और पुलिस मौके पर पहुंचकर इस मामले की जाँच कर रही है।
एक महीने पहले ही खोली थी कबाड़ी की दुकान
देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून में आज एक बम फटने की घटना घटी है। कहा जा रहा है की यह घटना रायपुर थाना क्षेत्र के किद्दूवाला इलाके में घटी है। जहां पर एक दुकान है जो एक महीने पहले ही रमेश कुमार खडका ने शुभम को किराए पर दी थी। जो की एक कबाड़ी था और उसने उस दुकान में कबाड़ी का काम शुरू किया था। खबर अनुसार कहा जा रहा है की 9 मई को एक डिफ्यूज मोर्टार वहां आया था। जिससे यह हादसा हुआ।
इसे भी पढ़े:- देहरादून में रक्षक बना भक्षक सिपाही ने दुकानदार से ठगे हजारो रुपये
हथोड़े से तोड़ रहे थे बम
जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है। की इस हादसे का कारण आर्मी का बिना फायर हुआ बम है। बताया जा रहा है की किद्दूवाला के रहने वाले कुछ कबाड़ी रायपुर के मालदेवता में स्थित आर्मी के एरिये में कूड़ा बीनते थे। जहां पर उन्हें बिना फटा हुआ एक डिफ्यूज मोर्टार मिला। जिसे उन्होंने वहां से उठा लिया और आज उस बम को कबाड़ी की दुकान में हथाैड़े से मारकर तोड़ा जा रहा था। हथोड़े की तेज चोट से वह बम फट गया।
Bomb Blast in Scrap Shop Eight People Injured Three in Critical
इस बम धमाके की आवाज सुनते ही आस पास के सारे लोग सेहम गए। और उन्होंने इस बम धमाके की खबर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगो को हॉस्पिटल पहुंचाया। इस बम धमाके में टोटल 8 लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमे की 3 की हालत ज्यादा गंभीर है।
एक युवक का हाथ हुआ अलग
एसएसपी अजय सिंह ने कहा की उन्हें देहरादून के रायपुर क्षेत्र से बम फटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने माैके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी। और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसी के साथ पुलिस बम की जाँच भी कर रही है जो दुकान में फटा था। साथ ही अजय सिंह ने यह भी बताया की घायल युवकों में से एक युवक का हाथ अलग हो गया है।
इसे भी पढ़े:- डीएलएड डिप्लोमा प्राप्त युवाओं के बीच खुशी की लहर, 3600 बेसिक शिक्षक पदों के लिए बीएड की अनिवार्यता खत्म