HomeUttarakhandBest School in Dehradun: देहरादून में स्थित यह 5 स्कूल बना सकते...

Best School in Dehradun: देहरादून में स्थित यह 5 स्कूल बना सकते है आपके बच्चो का भविष्य उज्वल

Best School in Dehradun: हेलो दोस्तों आज के समय में हर कोई माता पिता चाहता है. की उसके बच्चे बेस्ट स्कूल में पढ़े और एक अच्छे विद्यार्थी बने। और यह एक ट्रेंड सा बन गया है। जिसके चलते कई लोग इंटरनेट पर सबसे अच्छे और बेस्ट स्कूल सर्च कर रहे है। ताकि वह भी अपने बच्चो को बेस्ट स्कूल में पढ़ा पाए।

यदि आप देहरादून के रहने वाले है। या अपने बच्चो को देहरादून के बेस्ट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। तो आज की पोस्ट आप ही के लिए है। क्योकि आज हम आपको देहरादून के पांच सबसे अच्छे स्कूल के बारे में बताने जा रहे है। जिनमे आप अपने बच्चो को पढ़ाकर उनके भविष्य को अच्छा बना सकते हैं।

1. The Doon School

देहरादून में स्थित सभी स्कूल में The Doon School नंबर 1 पर आता है। 1935 में स्थापित हुए स्कूल में सभी राज्यों के बच्चे पढ़ने आते है। यह एक बोर्डिंग स्कूल है। यह स्कूल 70 एकड़ में फैला हुआ. एक खूबसूरत और शानदार स्कूल है। इस स्कूल में पढ़े कई छात्रो ने काफी ऊंचा मुकाम प्राप्त किया है। जिसमे भारत के ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा और छठे प्रधान मंत्री राजीव गांधी जैसे कई छात्रों का नाम शामिल है।

Affiliated CBSE
Email info@doonschool.com
AddressThe Doon School, Mall Road, Dehradun, India
12th Fee1,90,000 /-
The Doon School

इसे भी पढ़े:- UPSC Exam 2024 Date: योग्यता में बदलाव, उम्र सीमा आदि के बारे में पूरी जानकारी जानें

2. Welham Girls’ School

अगले नंबर पर आने वाला स्कूल देहरादून में लड़कियों के लिए सबसे अच्छा स्कूल है। यहाँ पर भारत सहित बहार विदेशो से भी लड़कियां पढ़ने आती है। इस स्कूल की स्थापना हर्सिलिया सूसी ओलिपंट ने की थी। जो की एक अंग्रेज शिक्षाशास्त्री थे। जिन्होंने देहरादून में लड़कियों के लिए स्कूल खोलने की सोची और देहरादून में Welham Girls’ School की स्थापना की। इसकी स्थापना 1957 को की गई थी। उस समय यहाँ मात्र 10 लड़कियां पड़ती थी। जबकि आज के समय में इस स्कूल में लगभग 600 लड़कियां पढ़ती है। यह स्कूल कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए ही बनाया गया है।

Affiliated CBSE
Emailmainschool@welhamgirls.com
AddressWELHAM GIRLS’ SCHOOLNo. 19 – Municipal Road,Dalanwala Dehradun
12th Fee8,50,000 /-
Welham Girls’ School

3.The Asian School

तीसरे नंबर पर आने वाले स्कूल का नाम The Asian School है। इस स्कूल की स्थापना सन्न 2000 में एशियन एजुकेशनल चैरिटेबल सोसाइटी के द्वारा की गई थी। यह एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल है। जो कक्षा 1 से 12वी कक्षा तक है। 16 एकड़ के इस स्कूल में हमें समृद्ध पुस्तकालय, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान जैसी कई प्रयोगशाला है। इसी के साथ इस स्कूल में गेम्स को लेकर भी काफी ध्यान रखा गया है। क्योकि इसमें हमें दो बड़े खेल मैदान, टेनिस, बास्केटबॉल और बैडमिंटन के लिए कोर्ट के साथ व्यायामशाला और 25 मीटर का स्विमिंग पूल जैसी कई चीजे दी गई हैं। यह स्कूल देहरादून के वसंत विहार में स्थित है।

Affiliated CBSE 
Emailtheasianschool@gmail.com
AddressAsian Acres, Vasant Vihar, Indra Nagar Colony, Dehradun, Uttarakhand
12th Fee556500 /-
The Asian School

इसे भी पढ़े:- Khan Sir Kon Hai? | Khan Sir Biography,Introtution & Controversies

4. Ecole Globale International Girls’ School

लिस्ट में चौथे नंबर पर Ecole Globale International Girls’ School आता है। यह पूर्ण रूप से लड़कियों के लिए एक बोडिंग स्कूल है। जिसकी स्थापना 2012 को श्री अमरजीत जुनेजा के द्वारा की गई थी। यह स्कूल कक्षा 4 से 12वी कक्षा तक की छात्रों के लिए बनाया गया है। इस स्कूल का उदेश्य अपने स्कूल को एक ‘विश्व स्तरीय’ संस्थान बनाने का है। यह स्कूल लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए सबसे अच्छी शिक्षा प्रदान करता है। 40 एकड़ की भूमि पर फैला हुए Ecole Globale International Girls’ School में हमें कंप्यूटर लैब, इनडोर खेल सुविधाएं, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय और स्विमिंग पूल जैसी कई सुविधाएं देखने को मिलती है।

Affiliated CBSE and CIE
Emailecoleglobale@gmail.com
AddressVillage Horawalla, Near Sahaspur
Dehradun – 248197, Uttarakahnd
12th Fee967000 /-
Ecole Globale International Girls’ School

5. St joseph school

लिस्ट में 5वें नंबर पर देहरादून का सेंट जोसेफ स्कूल आता है। इस सेंट जोसेफ अकादमी स्कूल की स्थापना 2 मार्च, 1934 को हुई थी। यह स्कूल दून घाटी के बीच स्थित 17 एकड़ की जमीन पर बना है। जो दिखने में बहुत शानदार स्कूल है। इस स्कूल में आज के समय में लगभग 3850 छात्र पढ़ते है। और इन छात्रों को पढ़ने के लिए 140 प्रशिक्षकों को रखा गया है। साथ ही यह स्कूल छात्रों को एक अच्छा शैक्षिक माहौल प्रदान करता है। इस सेंट जोसेफ स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ और कई तरह की एक्टिविटी पर भी ध्यान दिया जाता है।

Affiliated CBSE or ICSE
Emailsja1934@stjosephacademy.in
AddressSt. Joseph’s Academy 12, Rajpur Road, Dehradun, Uttarakhand
12th Fee50160 /-
St joseph school

इस लिस्ट में बताए गए सभी स्कूलो की जानकारी इनकी ऑफिशल वेबसाइट से ली गई है। जिनमे स्कूलों द्वारा बदलाव किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े:- IAS Kaise bane | IAS Ki Taiyari Kaise Kare?


Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here