HomeUttarakhandरुद्रपुर के भगवानपुर में अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू, तोड़े जाएंगे 46 मकान,...

रुद्रपुर के भगवानपुर में अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू, तोड़े जाएंगे 46 मकान, कार्रवाई में बाधा डालने पर भुगतना पड़ेगा अंजाम

As Soon as the Moratorium Ends Encroachment Action Will Start Again 46 Houses Will be Demolished: इन दिनों रुद्रपुर के भगवानपुर में अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है। और पीडब्ल्यूडी ने कोलडिया के ग्रामीणों को एक दिन की मोहलत दी थी। जिसके खत्म होते ही आज फिर से पीडब्ल्यूडी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही लोगो को घरों के पास भी नहीं जाने दिया जा रहा है। और यहाँ पर कुल 46 कच्चे पक्के मकान तोड़े जाने हैं।

1200 से भी अधिक पुलिस कर्मियों को किया गया तैनात | As Soon as the Moratorium Ends Encroachment Action Will Start Again 46 Houses Will be Demolished

बता दे की गुरुवार को रुद्रपुर के भगवानपुर में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर सालो पहले हुए अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा था। और वहां पर बने 46 मकानों में से कुछ मकानों को आंशिक तौर पर तोड़ भी दिया गया था।लेकिन बाद में वहां के विधायक भी मौके पर पहुँच गए और अभियान रूकवा दिया जिसके बाद सभी बुलडोजर वापस चले गए।

इसे भी पढ़े:- देहरादून में रेडियोएक्टिव उपकरण और केमिकल मिलने से मची अफरा तफरी, 5 लोगों को किया गिरफ्तार

पिछले अभियान में हुए बवाल को मध्य नजर रखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। और जगह-जगह मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। साथ ही फायर ब्रिगेड, पीएसी बल और 1200 से भी अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। ताकि इस अतिक्रमण को हटाने के अभियान में कोई दिक्कत न हो। इसी के साथ अतिक्रमण को हटाते समय फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जा रही है।

अतिक्रमण को हटाते समय बाधा डालने पर होगी कड़ी कार्रवाई

इस अतिक्रमण को हटाते समय इस कार्रवाई पर ड्रोन कैमरे से नजर भी रखी जा रही है। साथ ही कार्रवाई के दौरान यदि कोई व्यक्ति या राजनैतिक संगठन इसे रोकने का प्रयास करता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसकी चेतावनी भी दी जा चुकी है।

परन्तु इस समय मौके पर इतनी पुलिस मौजूद है की शायद ही कोई इस कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश करेगा। और जैसा की हमने बताया की पिछली बार स्थानीय विधायक ने इस कार्रवाई को रुकवा दिया था लेकिन इस बार कोई विधायक या अन्य भाजपा नेता यहाँ पर नहीं आया है।


इसे भी पढ़े:- हल्द्वानी की एक लड़की ने कृष्ण भगवान से की शादी, 13 साल से रख रही थी करवाचौथ का व्रत

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here