Akshat has topped All India by scoring 99.99 percent marks in NEET: हेलो दोस्तों हल्द्वानी से एक खबर सामने आई है। जहां पर अक्षत नाम के अभ्यर्थी ने NEET UG 2024 की परीक्षा में इतिहास रचते हुए पहले ही प्रयास में 99.99% अंक प्राप्त किये है। साथ ही ऑल इंडिया टॉप कर लिया है। और अपने परिवार के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी पुरे देश में रोशन कर दिया है।
NEET में अक्षत ने पुरे इंडिया में किया टॉप | Akshat has topped All India by scoring 99.99 percent marks in NEET
मंगलवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET का रिजल्ट जारी कर दिया। मेडिकल प्रवेश परीक्षा पांच मई को आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट कल घोषित हुआ। इस परीक्षा को 56.4 प्रतिशत अभ्यर्थि ही उत्तीर्ण कर सके। जिसमे की इस परीक्षा में टॉप करने वाला अभ्यर्थि उत्तराखंड के हल्द्वानी का रहने वाला है।
जिसका नाम अक्षत है. जिसने 99.99% अंक के साथ NEET में ऑल इंडिया टॉप कर लिया है। अक्षत ने यह कारनामा अपने पहले ही अटेम्प्ट में कर दिखाया। और अक्षत की इस उपलब्धि से उनके परिवार के सभी लोग बहुत खुश है। साथ ही सभी लोग उन्हें बधाई भी दे रहे है।
इसे भी पढ़े:- उत्तराखंड सरकार की तरफ से कक्षा 6 और 9 के छात्रों को हर महीने मिलेंगे पैसे, छात्रवृति प्राप्त करने के लिए जल्दी भरे आवेदन
11वीं से ही शुरू कर दी थी NEET की तैयारी
अक्षत ने अपने हाईस्कूल की शिक्षा आर्यमान विक्रम बिडला स्कूल से प्राप्त की और 97% से हाईस्कूल पास किया। साथ ही उन्होंने 12वी कक्षा की पढ़ाई भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल से की और 96% अंको से 12वी पास की। अक्षत जब 11वीं कक्षा में थे उन्होंने तभी से NEET की कोचिंग लेना शुरू कर दिया था।
जानकारी अनुसार अक्षत ने बताया की डॉक्टर बनने की प्रेरणा उन्हें उनके पिता से मिली है। अक्षत के पिता गोविंद बल्लभ पंगरिया सीएचसी किच्छा में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। और उनकी माँ एक गृहिणी हैं। साथ ही उनकी एक बड़ी बहन भी है जो की पीएचडी की तैयारी कर रही है।
अक्षत ने बताया अपनी कामयाबी का राज
अक्षत ने अपनी इस कामयाबी के पीछे का राज बताते हुए कहा की मैं हर रोज पांच से छह घंटे पढ़ाई करता था। और कोचिंग की किताबों के साथ ही एनसीईआरटी की किताबों की भी मदद लेता था। इसी के साथ अक्षत ने कॉम्पिटिशन की तैयारी करने वाले युवाओं को मोबाइल कम चलाने के हिदायत दी और पढाई पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने अभियर्थियों को नियमित टेस्ट देने व जहाँ पर गलतियां हो रही हैं उन्हें सुधारने की भी हिदायत दी।
इसे भी पढ़े:- विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने युवक से हड़पे लाखों रुपये, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा हुआ दर्ज