A Woman’s Severed Hands and Legs Were Found in the Ujjaini Express Train at Rishikesh Railway Station: उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां पर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के अंदर काले रंग की पॉलीथिन में कटे हुए हाथ और पैर मिले हैं। यह हाथ पैर एक महिला के है। कहा जा रहा है की महिला के बाकि का बोर्डी पार्ट इंदौर की एक ट्रेन में मिला है। इंदौर रेलवे पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
उज्जैनी एक्सप्रेस में टाॅयलेट के पास मिले महिला के कटे हाथ और पैर | A Woman’s Severed Hands and Legs Were Found in the Ujjaini Express Train at Rishikesh Railway Station
सोमवार 10 जून को योग नगरी रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी घटना घटी जिसे देखने के बाद सभी के होश उड़ गए और पुरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। जब रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में एक ट्रेन की धुलाई करी जा रही थी। उस समय उन्हें एक काली पॉलीथीन मिली जिसे खोलने के बाद सभी लोग दंग रह गए। क्योकि उसमे महिला के कटे हुए पैर और हाथ पाया गया।
त्रिवेंद्र सिंह राणा जो की जीआरपी देहरादून के प्रभारी निरीक्षक है उन्होंने कहा की ऋषिकेश स्टेशन पर रविवार शाम सात बजे उज्जैनी एक्सप्रेस पहुंची। और फिर सोमवार लगभग 12 बजे जब ट्रेन को धोने का काम चल रहा था। तो कर्मियों को दो स्लीपर डब्बों के बीच टाॅयलेट के पास एक काली पॅालीथीन मिली. जिसमे से बहुत भूरी गंध आ रही थी।
इसे भी पढ़े:- पंतनगर में हॉस्टल के कमरे से गायब हुआ M.Tech का छात्र, पुलिस की तीन टीमें भी नहीं कर सकी तलाश
इस बात की खबर कर्मियों के द्वारा रेलवे पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और जब पुलिस ने उसे खोलकर देखा तो उसमे कटे हुए हाथ और पैर थे। कटे हुए हाथो के नाखूनों पर नेल पॉलिस और कलाई पर चूड़िया थी। जिसे पता चला की वह एक महिला के हाथ व पैर है।
इंदौर से मिली बिना हाथ पैर की लाश
एसएचओ त्रिवेंद्र सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया। की यह ट्रेन इंदौर से आगे मध्यप्रदेश के लक्ष्मीबाई नगर से चलती है। जिस कारण उन्होंने इंदौर के जीआरपी एसएचओ संजय शुक्ला से इस घटना के बारे में बात की। और उन्होंने एक खास जानकारी देते हुए बताया की नौ जून को इंदौर में एक दूसरी ट्रेन में सीट के नीचे से महिला का शव मिला है। जिसके हाथ और पैर कटे हुए थे।
जिस महिला की लाश ट्रेन से मिली थी उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। इस घटना के तहत इंदौर रेलवे थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज है। जीआरपी देहरादून एसएचाओ त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया की कटे हाथ पैर का डीएनए लिया जाएगा। और अंगों को एम्स मोर्चरी भेज दिया गया है। साथ ही इस केस में इंदौर जीआरपीएफ संपर्क में हैं।
इसे भी पढ़े:- नैनीताल में पिकअप गिरा 100 फीट गहरी खाई में, एक की हुई मौत और 14 लोग हुए घायल