60th Foundation Day Of Kainchi Dham: हेलो दोस्तों कैंची धाम के 60वें स्थापना दिवस पर कैंची धाम में आज श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया है। और सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालु कैंची धाम में दर्शन करने के लिए आने लगे थे। साथी ही 5:30 बजे से बाबा नीम करोली को भोग लगाने के बाद मालपुए का प्रसाद बंटना भी शुरू हो चुका था।
धाम पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
प्रदीप साह जो की मंदिर समिति के प्रबंधक है उन्होंने कहा की बाबा को भोग लगाने के बाद से ही मेला शुरू हो गया था। और धाम में मालपुए का प्रसाद रात 9 बजे तक बांटा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की इस बार 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के धाम पर पहुँचने की उम्मीद है। और मंदिर समिति के प्रबंधक ने यह भी जानकारी दी की सुबह 8:30 बजे तक 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालु नीम करोली बाबा के दर्शन करके मालपुए का प्रशाद ले चुके हैं।
सुबह 5 बजे से लगी 4 किलोमीटर लम्बी लाइन | 60th Foundation Day Of Kainchi Dham
कहा जा रहा है की इस साल कैंची धाम में लगने वाला मेला ऐतिहासिक होने वाला है. और ऐसा इसलिए कहा जा रहा है की कैंची में मेले से एक दिन पहले शाम को यहां पर लगभग 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को देखा गया था। 14 जून को शाम के समय देश के विभिन्न हिस्सों से आए 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने रात भर हनुमान चालीसा का पाठ किया। और मंदिर समिति की तरफ से 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कल यहाँ भोजन भी किया।
साथ ही सुबह से शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने के लिए लगी रही। कैंची धाम मंदिर में बाबा नीब करौरी महाराज को सुबह पांच बजे भोग लगाने के बाद से ही मालपुए का प्रसाद बांटना शुरू कर दिया गया था। और बाबा के दर्शन करने के लिए लोग इतने उत्सुक थे की सुबह पांच बजे से ही चार किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये और मालपुए का प्रसाद ग्रहण किया।
सुबह 8:30 बजे तक 50 हजार लोगो ने किये धाम के दर्शन
कैंची मेले की यातायात और सुरक्षा की व्यवस्था एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के हाथो में है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस की टीम श्रद्धालुओं को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी बताया की सुबह 8:30 बजे तक 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा नीम करोली के दर्शन कर लौट चुके हैं।
इसे भी पढ़े:- कुछ अनजान लोगो ने जंगल में लगाई आग, आग बुझाने गई टीम के 4 लोगों की गई जान और 4 हुए घायल