यदि आप उत्तराखंड में घूमने जा रहे है तो आपको एक बार रानीखेत में स्थित गोल्फ कोर्स मैदान में घूमने जरूर जाना चाहिए। यह मैदान एशिया में स्थित सबसे बड़े गोल्फ कोर्स मैदानो में से एक है।
यह गोल्फ कोर्स हरी व मखमली घास से युक्त है। जिस कारण यह गोल्फ कोर्स दिखने ने बेहद सुन्दर और मनमोहक लगता है। और यह गोल्फ कोर्स भारतीय लोगो के साथ साथ विदेशी लोगो को भी अपनी ओर आकर्षित करता है।
यदि आप म्यूजियम में जाना पसंद करते है। और उत्तराखंड घूमने जा रहे है। तो आपको एक बार उत्तराखंड में स्थित कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर में एक बार जा कर जरूर देखना चाहिए।
यह म्युसियम एक ऐतिहासिक और फेमस म्युसियम है इस म्युसियम में युद्ध के दौरान इस्तमाल किये गए हथियार, मशीने और ध्वज जैसी कई ऐतिहासिक चीजे देखने को मिलती है।
चौबटिया गार्डन भी उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह गार्डन उत्तराखंड के रानीखेत शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
चौबटिया गार्डन में फलो और फूलो की लगभग 200 प्रजातिया देखने को मिलती है। साथ ही इस गार्डन से आप नीलकंठ, नंदादेवी, हिमालय और त्रिशूल के पहाड़ो के सुन्दर दृश्यो का आनंद भी ले सकते है।
यदि आप चौबटिया गार्डन घूमने रानीखेत आए है तो आप रानीखेत में स्थित रानीझील पर भी घूमने जा सकते है। जो की एक मानव निर्मित झील है।
यह झील एक बेहद रोमेंटिक जगह है। जहां पर आप पिकनिक और नौका विहार जैसी कई चीजे कर सकते है।
अगर आप मछली पकड़ने का शौंक रखते है तो चौबटिया के पास स्थित भालू डैम आपके घूमने के लिए एक अच्छी जगह हो सकती है। वहाँ पर बनी झील पर्यटको को काफी पसंद आती है।
भालू डैम में स्थित झील के पास कई छोटे छोटे बगीचे भी बनाए गए है जहाँ पर आप अपना समय बिता सकते है।