UP में निकली 60244 पदों पर भर्ती

आवेदन 27 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुके है और आवेदन की अंतिम  तिथि 16 जनवरी 2024 रखी गई है।

यह भर्ती महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए है।

इस भर्ती में न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है। और अधिकतम आयु पुरुष के लिए 25 वर्ष तथा महिला के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

भर्ती के लिए जनरल,ओबीसी, एससी वर्ग के पुरुषो की उचाई 168 सीएमएस होनी चाहिए और छाती 79-84 सीएमएस होनी चाहिए।

एस.टी वर्ग के पुरुषो के लिए  उचाई 160 सीएमएस और छाती 77-82 सीएमएस निर्धारित की गई है।

भर्ती में जनरल/ओबीसी/एससी वर्ग की महिला की उचाई 152 सीएमएस और एस.टी वर्ग की महिला की उचाई 147 सीएमएस निर्धारित की गई है।

इस भर्ती में दौड़ भी होगी जिसमे पुरुष को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी तथा महिला को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।

आवेदन के लिए सभी वर्गों के उमीदवारो  के लिए 400 रुपए शुल्क रखा गया है।

भर्ती की लिखित परीक्षा कुल 300 अंको की होगी। जिसमे अंक इस प्रकार होंगे

हिंदी 74 अंक की होगी विज्ञान 76 अंक का होगा   तर्क 76 अंक का  होगा संख्यात्मक और मानसिक योग्यता 74 अंको की आएगी

भर्ती से जुडी अन्य और जानकारी के लिए नीचे दिये गये बटन पर क्लिक करें