संदीप माहेश्वरी ने 11 दिसंबर को BIG SCAM EXPOSED नाम की एक वीडियो को यूट्यूब पर डाला था जिसमे उन्होंने एक बड़े यूट्यूबर को EXPOSED करते हुए काफी कुछ कहा।
कौन है ये EXPOSED यूटूबर
यह यूट्यूबर और कोई नहीं एक बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर और बड़ा बिजनेस कंपनी के फाउंडर विवेक बिंद्रा है। लेकिन संदीप माहेश्वरी ने पूरी वीडियो में उनका नाम नहीं लिया।
50 हजार का scam
BIG SCAM EXPOSED वीडियो में ऑडियंस में बैठे दो लड़को ने बताया की कैसे एक कोर्स के जरिये उनके साथ 50 हजार का scam किया गया।
संदीप माहेश्वरी को दी धमकी
संदीप माहेश्वरी ने एक कम्युनिटी पोस्ट में बताया की विवेक बिंद्रा ने उन को लीगल एक्शन की धमकी दी है। और अपने एम्प्लॉइज को उनके घर भी भेजा था।
विवेक बिंद्रा ने दिया चैलेंज
संदीप माहेश्वरी के कम्युनिटी पोस्ट के बाद विवेक बिंद्रा ने रिप्लाई करते हुए कहा की में आपको चैलेंज करता हु शो में आकर इस पर खुलकर बात करने की। क्या आप में हिम्मत है।
50 हजार पॉजिटिव कमेंट डिलीट
विवेक बिंद्रा ने अपनी कम्युनिटी पोस्ट के माध्यम से संदीप माहेश्वरी पर आरोप लगाते हुए कहा की आपने 50 हजार पॉजिटिव कमेंट डिलीट कर दिए है मेरे पास स्क्रीनशॉट है।
सपोर्ट में उतरे लोग
इन सब विवाद के बाद कई लोग संदीप माहेश्वरी के सपोर्ट में उतर आए और कई यूट्यूबर ने भी संदीप माहेश्वरी का साथ दिया।