केंद्रीय विद्यालय प्रवेश की प्रक्रिया मार्च 2024 से शुरू होगी सभी इच्छुक छात्र या अभिभावक मार्च के महीने से अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।
एडमीशन के लिए कौन कौन योग्य है:-
कक्षा 1 से लेकर 12वी तक के सभी छात्र अपना एडमीशन करने के लिए योग्य है जिनके लिए अलग अलग मानदंड दिए गए है।
कक्षा 1 के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए तथा जो बच्चे 2024 मार्च-अप्रैल में 6 वर्ष के होने वाले है वे भी एडमीशन के लिए योग्य है।
ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय के अधिकारियों ने कोई भी न्यूनतम या अधिकतम आयु तय नहीं की है किसी भी उम्र के छात्र एडमीशन के लिए योग्य है।
दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए बच्चे को 55% अंक प्राप्त होने अनिवार्य है अन्यथा एडमीशन नहीं हो पायेगा।
केंद्रीय विद्यालय के नए एड्मीशन के लिए कुल उपयुक्त सीटों में से 3% सीटें दिव्यांग(Handicap) बच्चों के लिए आरक्षित रहती है जिससे दिव्यांग बच्चे का एडमीशन आसानी से हो जाता है।
1. आधार कार्ड 2. पासपोर्ट साइज फोटो 3. जाति प्रमाण पत्र 4. जन्म प्रमाणपत्र 5. निवास प्रमाण 6. चिकित्सकीय प्रमाणपत्र 7. चरित्र प्रमाण पत्र 8. पिछली कक्षा की मार्कशीट 9. प्रवासन प्रमाणपत्र
एडमीशन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी सभी छात्र या उनके अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर पंजीकरण फार्म भर सकते है।
1. डॉक्यूमेंट पीडीएफ या जेपीजी प्रारूप में अपलोड किए जाने चाहिए। 2. फोटो jpg फॉर्मेट में अपलोड होनी चाहिए। 3. सभी फाइलों का साइज़ 256KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 4. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही होनी चाहिए। 5. किसी भी गलत जानकारी से सीट रद्द कर दी जायेगी।