जी हाँ , सीमा हैदर पर बनी फिल्म Karachi to Noida का Trailer रिलीज़ हो गया। काफी समय से सीमा हैदर सोशल मीडिया और न्यूज़ के माध्यम से काफी वायरल है। जिसके चलते अब सीमा हैदर की स्टोरी को बड़े परदे पर मूवी के माध्यम से दिखाया जायेगा।
ये पूरी मूवी सीमा हैदर पर बनी है, जबकि मूवी में सीमा का किरदार रियल लाइफ से काफी अलग है। इस मूवी में सीमा हैदर का नाम सायमा हैदर जो की एक आई एस आई एजेंट न होकर रॉ एजेंट का रोल कर रही है। ट्रेलर के आते ही टीवी मनोरंजन क्षेत्र में धमाल मच गया है।
जानकारी के अनुसार सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर आधारित फिल्म कराची टू नोएडा की रिलीज डेट की घोषणा की जा चुकी है निर्माता और निर्देशक अमित जानी ने इस फिल्म को इस गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को रिलीज करने का फैसला किया है।