BMW की S1000 RR भारत में जबरदस्त फीचर के साथ आती है।
यह बाइक S1000 RR Standard, S1000 RR Pro और S1000 RR Pro M Sport इन 3 वेरियंट के साथ आती है।
BMW की तरफ से आने वाली यह बाइक 3 कलर ऑप्शन मे देखने को मिलती है। जिसमे लाल, काला और मिक्स कलर शामिल है।
यह बाइक 999cc के इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है। जो एक Bs6 इंजन है। इस बाइक के माइलेज की बात करे तो यह बाइक 16 kmpl का माइलेज देती है।
इसका इंजन 13,750rpm पर 206.5bhp की अधिकतम शक्ति और 11,000rpm पर 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
BMW की S1000 rr बाइक में फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। जबकि रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
इस बाइक में 16.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
BMW की S1000 RR बाइक की एक्स शोरूम कीमत 20,50,000 रुपये से शुरू होती है। और 24,95,000 रुपये तक जाती है।
BMW की S1000 RR बाइक की एक्स शोरूम कीमत 20,50,000 रुपये से शुरू होती है। और 24,95,000 रुपये तक जाती है।
Electric Cars in India Under 10 Lakhs Click Here