Best Tourist Places in South India

आज हम आपको साऊथ इंडिया में घूमने की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो दिखने में किसी जन्नत से कम नहीं है।

लिस्ट में पहला नाम वायनाड है जो केरल में स्थित है यहाँ पर हमें सुन्दर पहाड़ियों के बीच एक झील देखने को मिलती है और इन सुन्दर पहाड़ियो और झील का दृश्य देखने में अत्यंत मन मोहक लगता है।

Wayanad

लिस्ट में अगला नाम बेलम गुफा है। यह गुफा भारत की लम्बी गुफाओं में से एक है। जिसकी लम्बाई लगभग 3,229 मीटर है। यह गुफा भारत आंध्र प्रदेश में स्थित है।

Belum Cave

Varkala Beach

यदि आप केरला जा रहे है तो वर्कला बीच आपके लिए एक अच्छी घूमने की जगह हो सकती है यहाँ पर हमें अरब सागर का एक खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। जहां पर हमें नारियल के पेड़ भी देखने को मिलते है।

अगर आपको झरने देखने का शोक है और झरने देखना चाहते है तो आप केरला के अथिरापल्ली झरने को देखने जा सकते है यह झरना अनामुडी पहाड़ों की शानदार पहाड़ियों के बीच से निकलता है। 

Athirappilly Water Falls

इस झरने को कई लोग बाहुबली झरने के नाम से भी जानते है। क्योकि यह दिखने में थोड़ा बाहुबली फिल्म के झरने की तरह लगता है।

लिस्ट में अगला नाम हलेबिदु का आता है यह पर्यटक स्थल कर्नाटक के हसन जिले में पड़ता है यह एक ऐसा शहर है जहाँ पर आपको खूबसूरत तरह से बनाई गई मूर्तिया और मंदिर दिखाई देते है। और यह शहर वास्तुकला का एक बहुत बड़ा केंद्र है।

Halebeedu

अगर आप भगवान शंकर के भक्त है तो आपको एक बार तमिलनाडु के कोयंबटूर में जरूर जाना चाहिए। कोयंबटूर में शंकर भगवान की एक फेमस मूर्ति है जिसे देखना हर शिव भक्त का सपना है। इस मूर्ती को देखने दूर दूर से लोग यहाँ आते है।

Coimbatore