आज हम आपको साऊथ इंडिया में घूमने की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो दिखने में किसी जन्नत से कम नहीं है।
लिस्ट में पहला नाम वायनाड है जो केरल में स्थित है यहाँ पर हमें सुन्दर पहाड़ियों के बीच एक झील देखने को मिलती है और इन सुन्दर पहाड़ियो और झील का दृश्य देखने में अत्यंत मन मोहक लगता है।
लिस्ट में अगला नाम बेलम गुफा है। यह गुफा भारत की लम्बी गुफाओं में से एक है। जिसकी लम्बाई लगभग 3,229 मीटर है। यह गुफा भारत आंध्र प्रदेश में स्थित है।
यदि आप केरला जा रहे है तो वर्कला बीच आपके लिए एक अच्छी घूमने की जगह हो सकती है यहाँ पर हमें अरब सागर का एक खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। जहां पर हमें नारियल के पेड़ भी देखने को मिलते है।
अगर आपको झरने देखने का शोक है और झरने देखना चाहते है तो आप केरला के अथिरापल्ली झरने को देखने जा सकते है यह झरना अनामुडी पहाड़ों की शानदार पहाड़ियों के बीच से निकलता है।
इस झरने को कई लोग बाहुबली झरने के नाम से भी जानते है। क्योकि यह दिखने में थोड़ा बाहुबली फिल्म के झरने की तरह लगता है।
लिस्ट में अगला नाम हलेबिदु का आता है यह पर्यटक स्थल कर्नाटक के हसन जिले में पड़ता है यह एक ऐसा शहर है जहाँ पर आपको खूबसूरत तरह से बनाई गई मूर्तिया और मंदिर दिखाई देते है। और यह शहर वास्तुकला का एक बहुत बड़ा केंद्र है।
अगर आप भगवान शंकर के भक्त है तो आपको एक बार तमिलनाडु के कोयंबटूर में जरूर जाना चाहिए। कोयंबटूर में शंकर भगवान की एक फेमस मूर्ति है जिसे देखना हर शिव भक्त का सपना है। इस मूर्ती को देखने दूर दूर से लोग यहाँ आते है।