Mahashivratri Haridwar 2024: महा शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालु हर साल लाखो की संख्या में हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पहुँचते है जिनको देखकर लोगो में अलग ही जोश जाग जाता है और इस साल 2024 में तो महाशिवरात्रि के लिए भक्तों की संख्या और भी बढ़ गयी है हम आपको महाशिवरात्रि की बहुत सी अनसुनी बातें बताएँगे जुड़े रहिये हमारे साथ और देखिये भक्तजनो का सैलाब।
हरिद्वार नगरी भोले बाबा के जय कारो से भर गयी है हर तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है तो किसी ने सुंदर सी कावड़ सजाई है 8 तारीख को जल अभिषेक है जिस वजह से 2 दिन ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी उत्तराखंड सरकार ने इस बार भी भक्तजनो के लिए सुख सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा आसानी से कर पाए पुरा हरिद्वार से लेकर रूड़की तक पुलिस द्वारा ध्यान रखा गया है जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई समस्या न हो।
महाशिवरात्रि 2024 क्यों है विशेष ?
हिंदू पंचाग के अनुसार इस साल महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद तीन योगो का संयोग है महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को प्रदोष व्रत भी है। हिंदू पंचाग के अनुसार इस दिन व्रत करने वाले भक्त पर शिव कृपा बरसेगी महाशिवरात्रि वाले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, चतुर्ग्रही योग और शिव योग बन रहा है। हिंदू पंचाग के अनुसार की इन तीन योगों का एक ही दिन पर बनना एक अद्भुत संयोग की बात है। इस साल महाशिवरात्रि काफी शुभ फल देने वाली मानी जा रही है।
धार्मिक मान्यताओ के अनुसार शिव कृपा पाने के लिए राशि के अनुसार ज्योतिर्लिंग की पूजा करनी चाहिये जो भक्त ज्योतिर्लिंग नहीं जा सकते वो अपने घरमे अपनी राशि के ज्योतिर्लिंग की फोटो लगा कर पूजा करके भी शिव कृपा पा सकते है।
इसे भी पढ़ें – Top 10 Places To Visit In Uttarakhand 2024
राशि के अनुसार ज्योतिर्लिंग की पूजा करें
मेष: सोमनाथ पंचामृत से अभिषेक करें
वृषभ: मल्लिकार्जुन दूध से अभिषेक करें
मिथुन: महाकालेश्वर पंचाक्षरी मंत्र जाप करें
कर्क: ओंकारेश्वर दही-शक्कर से अभिषेक करें
सिंह: बैजनाथ गुड़ के शर्बत से अभिषेक करें
कन्या: भीमाशंकर दूध से अभिषेक करें
तुला: रामेश्वरम गन्ने के रस से अभिषेक करें
वृश्चिक: नागेश्वर शमी और बेलपत्र अर्पित करें
धनु: विश्वनाथ दूध से अभिषेक करें
मकर: त्रयंबकेश्वर गंगाजल में गुड़ मिलाकर अभिषेक करें
कुंभ: केदारनाथ पंचामृत से अभिषेक करें
मीन: घृष्णेश्वर केसरयुक्त दूध से अभिषेक करें